23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात निश्चय-3 का प्रभावी प्रचार करें : विजय चौधरी

सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के सात निश्चय-3 की जानकारी आइपीआरडी हर घर तक पहुंचायेगा.

संवाददाता,पटना

सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के सात निश्चय-3 की जानकारी आइपीआरडी हर घर तक पहुंचायेगा. विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विभागीय कामों की समीक्षा के क्रम में इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से किये जाने का निर्देश दिया. साथ ही, गलत सूचनाओं और अफवाहों का तुरंत खंडन भी करने को कहा. सूचना भवन स्थित सूचना एवं जनसंपर्क में कार्यों की प्रगति की समीक्षा की व विभिन्न प्रचार माध्यमों से राज्य की प्रमुख योजनाओं के प्रसार पर बल दिया.

विकसित बिहार के 15 प्रमुख थीम्स पर हो रहा काम : मंत्री श्री चौधरी ने विभाग के विभिन्न प्रचार माध्यमों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आइपीआरडी सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियो, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, आउटडोर होर्डिंग्स, फ्लेक्स, चैट बॉट और इन्फ्लूएंसर्स के माध्यम से जनता तक पहुंचा रहा है. विभाग विशेष रूप से 15 प्रमुख थीम्स पर फोकस करेगा. विभाग के कामकाज में प्रमुखता से क्षेत्रीय प्रचार योजना, विशेष अंगीभूत योजना, जनजातीय क्षेत्र उप योजना, बिहार राज्य पत्रकार सम्मान पेंशन योजना, पत्रकार बीमा योजना, बिहार डायरी-कैलेंडर प्रकाशन, राज्य सूचना केंद्र संचालन, आउटडोर पब्लिसिटी और पत्रकारों का प्रमाणीकरण व कल्याण शामिल हैं.

सभी विभागों के लिए जनसंपर्क पदाधिकारी : समीक्षा के दौरान मंत्री को बताया गया कि राज्य के सभी विभागों में जनसंपर्क बेहतर करने के उद्देश्य से जनसंपर्क पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. बैठक में विभाग के सचिव अनुपम कुमार, निदेशक अनिल कुमार, अपर सचिव राजीव कुमार सिंह, विधुभूषण चौधरी, संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय और विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यानंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel