संवाददाता,पटना मगध महिला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पटना जिला शाखा के सहयोग से मंगलवार को कॉलेज के सेमिनार हॉल में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आयोजित साप्ताहिक गतिविधियों के तहत रखे गये इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के बीच मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाना था. मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ नम्रता ने कहा कि आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य पर खुली बातचीत करना और संवेदनशील दृष्टिकोण रखना अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच), पटना के मानसिक रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य के बराबर महत्व दिया जाना चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों से तनाव, अवसाद और चिंता जैसी समस्याओं को समझने और समय पर पेशेवर सहायता लेने की आवश्यकता बतायी. इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारी – डॉ विनोद भांटी (अध्यक्ष), सुधीर गुप्ता (उपाध्यक्ष), डॉ मुकुल कुमार सिंह (सचिव) और डॉ सुभाष चंद्र (कोषाध्यक्ष) भी उपस्थित थे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में मानसिक सशक्तीकरण की भावना जगाने में सहायक सिद्ध होते हैं. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षकों और बड़ी संख्या में छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

