संवाददाता, पटना
शहर के गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल की ओर से वार्षिक समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल आरिफ मो खान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर स्कूल की बैंड टीम ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया. स्कूली बच्चों ने अतिथियों के लिए स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी. समारोह में राज्यपाल अरिफ मो खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य लोगों के विचार में परिवर्तन लाना है. उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा में यह तेज विकसित होना चाहिए, जो जीवन को आलोकित करे. राज्यपाल ने जेसुइट ग्रुप के शिक्षा के चार स्तंभों की चर्चा करते हुए उसके महत्व को समझाया. इसके साथ ही जेसुइट ग्रुप की धारणा को दोहराते हुए कहा कि हर बच्चे को ऐसी शिक्षा प्रदान करना है, जो देश और समाज के लिए मिसाल बने. वार्षिक समारोह में बच्चों ने राजस्थान की लुप्त होते कठपुतली नृत्य की शानदार प्रस्तुति देते हुए लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके साथ ही बच्चों ने लघु नाटिका का मंचन कर समाज में एकता के महत्व को उजागर किया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य फादर केपी डोमेनिक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए समारोह में शामिल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

