22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिपिछड़ा समाज को टिकट वितरण में देंगे प्राथमिकता

पूर्व मंत्री कैमूर निवासी ब्रजकिशोर बिंद भाजपा छोड़ राजद में शामिल

पूर्व मंत्री कैमूर निवासी ब्रजकिशोर बिंद भाजपा छोड़ राजद में शामिल संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इस साल हो रहा चुनाव बिहार को सम्मान और गौरव दिलाने का है. बिहार में रिस्पेक्ट की सरकार बनानी है. उन्होंने इसका फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि ‘आर से रोजगार, इ से एजुकेशन, एस से स्वस्थ, पी से पलायनमुक्त, इ से इक्विलिटी(समानता), सी से क्राइम फ्री (अपराधमुक्त)और टी से टेक्नोलोजी एंड टूरिज्म (तकनीक व पर्यटन)’. ये बातें शनिवार को वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार संवाद में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहीं. इस दौरान राज्य के पूर्व मंत्री कैमूर निवासी ब्रजकिशोर बिंद भाजपा छोड़ राजद में शामिल हुए. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने अतिपिछड़ा समाज को टिकट वितरण में प्राथमिकता देने की बात कहीं. तेजस्वी ने कहा कि एनडीए ने अतिपिछड़ा समाज को ठगा है.वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, जबकि लालू प्रसाद ने आपको आवाज दी. अतिपिछड़ा समाज अब वोट बैंक नहीं पावर बैंक बनेगा. आज अतिपिछड़ा समाज के लोगों को भाजपा के मंत्री पीट रहे हैं और थानों में मुकदमा नहीं हुआ. हमको थाना जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी, तो जिसके पास भी डिग्री होगी, उनको रोजी-रोजगार दिया जायेगा. पांच साल में हर महिला को डेढ़ लाख देंगे. हमारी उम्र कच्ची हो सकती है, पर जुबान पक्का है.हम जो कहते हैं, करते हैं. हमने पांच लाख नौकरी दिलायी. साढ़े तीन लाख नौकरियों को प्रकियाधीन कराया. साढ़े चार लाख शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया. आइटी, टूरिज्म और स्पोर्टस पॉलिसी बनायी. जातीय गणना कराई और आरक्षण की सीमा बढ़ायी. तेजस्वी ने कहा कि यह सरकार जाने वाली है. कहा कि खगड़िया में मेरे पिता को गाली दी गयी. बिहार तभी बनेगा जब दवाई, सुनवाई, कमाई, सिंचाई वाली सरकार हो. कर्पूरी ठाकुर ने सबसे पहले आरक्षण दिया, तो भाजपा के लोग उनकी मां के बारे में गालियां दिया करते थे, लेकिन आपकी ताकत के आगे झुककर ही भारत सरकार को कर्पूरीजी को भारत रत्न देना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel