Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आचार्य किशोर कुणाल के परिवार के ट्रस्ट वैभव विकास न्यास पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि केवल एक साल में करीब 100 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी गई है, जबकि पहले कभी इतनी बड़ी खरीदारी नहीं हुई थी.
बताना होगा अचानक बढ़ी संपत्ति का राज- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने ट्रस्ट से जुड़े मुख्य पदाधिकारी जिया लाल आर्य, आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल और बिहार के मुख्य सचिव की सास से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि इन तीनों को सार्वजनिक रूप से आकर बताना चाहिए कि अचानक इतनी संपत्ति कैसे खरीदी गई.प्रशांत ने कहा कि जब आचार्य किशोर कुणाल जिंदा थे, तब उनके समय में इतनी बड़ी संपत्ति नहीं खरीदी जा सकी थी.
शादी के दौरान हुई सौ करोड़ की खरीद पर पीके ने उठाए सवाल
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि ट्रस्ट की संपत्ति खरीद उस समय हुई, जब अनीता कुणाल के बेटे सायण कुणाल की शादी मंत्री अशोक चौधरी की बेटी और समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी से हुई थी. उन्होंने साथ ही ये भी सवाल उठाया कि इतनी बड़ी रकम और खरीदारी उसी समय क्यों हुआ?
ट्रस्ट के पैसों का ब्योरा सार्वजनिक होना चाहिए
प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि जिया लाल आर्य की ईमानदारी पर वे शक नहीं करते, लेकिन जिस न्यास की जिम्मेदारी उनके पास है, उसके पैसों का ब्योरा सार्वजनिक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसे वे खुद अपनी आमदनी और खर्च का हिसाब प्रेस के सामने रखते हैं, वैसे ही न्यास के जिम्मेदारों को भी सामने लाकर दिखाना होगा.
अशोक चौधरी पर भी साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी घोषित संपत्ति से कहीं ज्यादा बेनामी संपत्ति बनाई है. पीके ने चेतावनी दी कि यदि सात दिनों के भीतर उन पर दिए गए लीगल नोटिस को वापस नहीं लिया गया, तो वे बेनामी संपत्ति के सबूत सबके सामने रख देंगे.

