15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर के समर्थकों का कोर्ट परिसर में उग्र प्रदर्शन, बिहार पुलिस के जवान का टूटा हाथ

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर पटना के बेऊर जेल भेज दिया. प्रशांत किशोर को जेल भेजे जाने की सूचना पर उनके समर्थक उग्र हो गए.

Prashant Kishor: पटना गांधी मैदान में बगैर अनुमति के अनशन करने के आरोप में सोमवार की सुबह प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने बेऊर जेल भेज दिया है. पटना पुलिस जब प्रशांत किशोर को जेल ले जा रही थी, इस दौरान कोर्ट परिसर में पीके के समर्थकों की भीड़ उमड़ गई. प्रशांत किशोर के समर्थक नहीं चाहते थे कि वे जेल जाएं. जेल भेजे जाने के बाद समर्थक उग्र हो गये. सैकड़ों समर्थक कोर्ट पसिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके साथ ही कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान पुलिस के एक जवान का हाथ टूट गया. इतना ही नहीं, कई पुलिसकर्मियों के वर्दी भी उपद्रवियों ने फाड़ी है.

पीके बोले- बेल नहीं लूंगा और अनशन जारी रहेगा

प्रशांत किशोर ने कोर्ट परिसर में अपने समर्थकों से कहा कि हमलोगों का आमरण अनशन जारी रहेगा. मैं जेल में रहूंगा, वहां भी अनशन जारी रहेगा. आप लोग आंदोलन मत रोकना. आंदोलन रुकने से इनलोगों का मन बढ़ जाएगा. अब मैं बेल नहीं लूंगा और अनशन भी जारी रखूंगा. बता दें कि सोमवार की सुबह पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद करीब सात घंटे तक एंबुलेंस में घुमाने के बाद प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया.

Also Read: BPSC Protest: प्रशांत किशोर पर राजद ने लगाए गंभीर आरोप, एमपी बोले- आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश हुई

कोर्ट परिसर में प्रशांत किशोर के समर्थक और पुलिस में झड़प

बतादें कि बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा (BPSC Exam) रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर अनशन पर बैठे थे. सोमवार की सुबह करीब चार बजे गांधी मैदान में पहुंची पुलिस ने प्रशांत किशोर को आमरण अनशन पर से उठाने के दौरान एक पुलिसकर्मी ने उनपर थप्पड़ चला दिया, इसके बाद प्रशांत किशोर के समर्थकों ने साफ शब्दों में पुलिस को वहीं धमकी दी कि हाथ मत चलाइए, बड़ा बवाल हो जाएगा. गिरफ्तारी के दौरान प्रशांत किशोर पर हाथ चलाने वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेशी करने के बाद पटना के बेऊर जेल भेज दिया है. इसी दौरान कोर्ट परिसर में प्रशांत किशोर के समर्थक और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. जिसमें कई समर्थकों का पैंट शर्ट भी फट गए, वहीं कुछ लोग घायल भी होने हुए है. इस पूरी घटनाक्रम में एक पुलिस जवान का हाथ टूट गया है.

Also Read: Video: जेल में भी कायम है प्रशांत किशोर का तेवर, BPSC Protest पर किया बड़ा ऐलान

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel