21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी को दी 7 दिन की मोहलत, नहीं तो करेंगे 500 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनके भेजे गए 100 करोड़ रुपये के मानहानि नोटिस का जवाब न मिलने पर अगले 7 दिनों में माफी न मांगी गई तो 500 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा किया जाएगा.

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने एक बार फिर मंत्री अशोक चौधरी पर आरोपों की बौछार कर दी है. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी ने उन पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है, लेकिन अगर अगले सात दिनों में नोटिस वापस नहीं लिया गया और माफी नहीं मांगी गई, तो वे उनके खिलाफ 500 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा करेंगे. प्रशांत किशोर ने यह भी चेतावनी दी कि इस मामले को लेकर वे राज्यपाल से लेकर अदालत तक सभी कानूनी कदम उठाएंगे.

200 करोड़ की संपत्ति पर सवाल

किशोर ने कहा कि उन्होंने अशोक चौधरी की 200 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं. उन्होंने पूछा कि क्या यह संपत्ति उनकी है या नहीं. किशोर ने कहा कि अब अशोक चौधरी कानूनी रास्ते छोड़कर राजनीतिक विवाद खड़ा कर रहे हैं, लेकिन यह समस्या का समाधान नहीं है.

हर कॉन्ट्रैक्ट में कमीशन पर भी उठाया सवाल

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि अशोक चौधरी के विभाग में पिछले आठ महीनों में 20,000 करोड़ से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट दिए गए हैं. हर कॉन्ट्रैक्ट में 5 प्रतिशत कमीशन लिया गया और विभागीय पैसे की रिलीज पर अतिरिक्त 0.5 प्रतिशत कमीशन लिया गया. किशोर ने कहा कि यह वही पैसा है जो इंजीनियरों के पास जाता है और हाल ही में एक इंजीनियर के घर यह रकम जलाई गई थी.

अगली कार्रवाई की तैयारी

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उनकी अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे उन लोगों को भी सामने लाएंगे जिन्होंने 5-5 प्रतिशत कमीशन लिया. उन्होंने कहा कि यह मामला केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति के खुलासे से जुड़ा है.

ये भी पढ़े: प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप, आचार्य किशोर कुणाल के ट्रस्ट ने एक साल में खरीदी 100 करोड़ की संपत्ति 

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel