13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर के ‘इलेक्‍शन नॉलेज सीरीज’2 का परिणाम घोषित, देखिए विजेताओं के नाम

Prabhat Khabar Election Knowledge: बिहार के युवाओं के लिए प्रभात खबर ने इलेक्शन नॉलेज सीरीज भाग 2 आयोजित किया. प्रतियोगिता में भाग लेने वालों ने चुनाव और लोकतंत्र के ज्ञान का प्रदर्शन किया. सही उत्तरों और विजेताओं की सूची अब घोषित कर दी गई है.

Prabhat Khabar Election Knowledge: बिहार में लोकतंत्र और चुनावी जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रभात खबर द्वारा आयोजित ‘इलेक्शन नॉलेज सीरीज़’ के दूसरे चरण का परिणाम घोषित कर दिया गया है. प्रतिभागियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

ये रहे सही जवाब

प्रभात खबर की ओर से जारी आधिकारिक उत्तर कुंजी के अनुसार इलेक्शन नॉलेज सीरीज भाग–2 के सही जवाब इस प्रकार हैं –

  • सवाल 1 – C
  • सवाल 2 – B
  • सवाल 3 – D
  • सवाल 4 – B
  • सवाल 5 – A

बिहार के अलग-अलग जिलों से चुने गए विजेता

प्रतियोगिता में राज्यभर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. चयनित विजेताओं में कई जिलों के युवा शामिल हैं, जिन्होंने अपने ज्ञान और जागरूकता से मिसाल पेश की.

विजेताओं की सूची इस प्रकार है

विक्की कुमार (छपरा), छेदी कुमार (दरभंगा), हर्ष कुमार (नालंदा), वैभव चंद (छपरा), रंजीत महतो (पश्चिम चंपारण), मो. एहसानुल हसन (मुजफ्फरपुर), आदर्श मेहता (लखीसराय), प्रो. मनोज कुमार, मानपुर (गया), रूपेश कुमार (मुजफ्फरपुर), हर्षवर्द्धन (पटना), दीपेश राज (बेतिया), अंकित कुमार (गया), उज्जवल कुमार (नालंदा), रोहित ठाकुर (वैशाली), विकास कुमार (कैमूर), नीरज कुमार (रोहतास), सत्यम कुमार (भागलपुर), गौरव कुमार (गया), अंकुर कुमार (गया), मो. नाजिर (पटना), हरिशंकर कुमार, कुरथौल (पटना), ज्योति कुमार (रोहतास), नीरज कुमार वर्मा (समस्तीपुर), मो. शहजाद आलम, कांटी (मुजफ्फरपुर), मो. सरताज आलम (नवादा), प्रिंस कुमार (रोहतास), छोटेलाल सिंह (गोपालगंज), विष्णुकांत तिवारी (गया), विहांत कुमारी, मांझा (गोपालगंज), मुकेश दास (जहानाबाद), हेमंत कुमार (भागलपुर), सोमनाथ पावार (गया), प्रभात कुमार (मधुबनी), अजय कुमार (दरभंगा), सुरेंद्र कुमार (सीतामढ़ी), रितिका कुमारी (गोपालगंज), विजय कुमार (मधुबनी) और सागर कुमार (गया).

प्रतियोगिता को मिली बड़ी प्रतिक्रिया

प्रभात खबर की इस पहल को पाठकों ने सराहा है. लगातार आयोजित हो रही ‘इलेक्शन नॉलेज सीरीज़’ न केवल बिहार के युवाओं में चुनावी समझ बढ़ा रही है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी भागीदारी भी मजबूत कर रही है.

Also Read: 400 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं जन सुराज के ये नेता, जिसे PK ने शिवहर से दिया टिकट

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel