33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : पीपीयू में बीबीए व बीसीए के सिलेबस में होगा बदलाव

नये उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार पीपीयू में बीबीए व बीसीए के सिलेबस को अपडेट किया जायेगा, ताकि छात्रों को नौकरी के लिए बेहतर ढंग से तैयार किया जा सके.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना:पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में बीबीए व बीसीए के सिलेबस में बदलाव होगा. इस संबंध में प्रस्ताव दिये गये हैं. एक कमेटी बना कर बीबीए व बीसीए के सिलेबस को तैयार कर राजभवन के अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. इस संबंध में सीनेट में चर्चा की गयी. सीनेट सदस्यों ने सिलेबस बदलाव पर अपनी मंजूरी दे दी है. पीपीयू कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने कहा कि नये उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार सिलेबस को अपडेट किया जायेगा, ताकि छात्रों को नौकरी के लिए बेहतर ढंग से तैयार किया जा सके.

पाठ्यक्रम को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार अपडेट किया जा जायेगा:

पाठ्यक्रम में लचीलापन और बहु-विषयक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया जायेगा, जिससे छात्रों को विभिन्न विषयों और कौशल पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया जायेगा. पाठ्यक्रम में नवीनतम तकनीक और कौशल को शामिल किया जा रहा है, जैसे कि डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, और साइबर सुरक्षा की पढ़ाई हो. पाठ्यक्रम में व्यावहारिक अनुभव को बढ़ावा दिया जा रहा है, जैसे कि इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट और केस स्टडी. कुछ विश्वविद्यालयों ने छात्रों को अतिरिक्त योग्यता प्रदान करने के लिए, जैसे कि भाषा कौशल, सॉफ्ट स्किल और उद्यमिता कौशल, पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा. कुछ विश्वविद्यालयों ने बीबीए पाठ्यक्रम में प्रबंधन, विपणन, वित्त और मानव संसाधन जैसे विषयों के साथ-साथ, डेटा विश्लेषण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों को शामिल किया गया है. वहीं, बीसीए में कुछ विश्वविद्यालयों ने बीसीए पाठ्यक्रम में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, डेटाबेस प्रबंधन, नेटवर्क और वेब डेवलपमेंट जैसे विषयों के साथ-साथ, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों को शामिल किया है. इस सभी प्वाइंट को देखा जायेगा. पीपीयू सीनेट में पाठ्यक्रम बदलाव पर सहमति बन गयी है.

कॉलेज ऑफ कॉमर्स में खोले जायेंगे विधि संकाय:

इसके साथ कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के प्राचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय ने कॉलेज में विधि संकाय को पुन: खोलने की मांग की है. इस संबंध में कुलसचिव प्रो एनके झा ने विधि संकाय को पुन: खोलने हेतु एक प्रस्ताव सभी साक्ष्य के साथ विवि में जमा करने को कहा है. पीपीयू में भी फैक्लटी ऑफ लॉ खोलने की व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel