-फर्जी अंक पत्र पर एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का रद्द होगा नामांकन – पीपीयू को अलग-अलग माध्यम से गलत अंकपत्र पर दाखिला लेने की मिली है शिकायत संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में नये सत्र में ग्रेजुएशन व पीजी में फर्जी अंक प्रमाणपत्रों पर एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का नामांकन रद्द होगा. पीपीयू की ओर से फर्जी तरीके से नामांकित लेने वाले स्टूडेंट्स को एडमिशन रद्द करने का आदेश निर्गत कर दिया गया है. कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी अंगीभूत कॉलेजों, राजकीय महाविद्यालय, अल्पसंख्यक महाविद्यालय और डिग्री संबंद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया कि ग्रेजुएशन व पीजी के नामांकन में ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ स्टूडेंट्स के द्वारा अपने अंकों से छेड़छाड़ कर एडमिशन लिया गया है. मामले को कुलपति ने गंभीरता से लिया है. इसपर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है. कुलपति प्रो प्रसाद ने इस तरह से नामांकन लेने वाले स्टूडेंट्स के इंटरमीडिएट, स्नातक के मूल अंक पत्र से जांच कर अकों में भिन्नता पाये जाने की स्थिति में नामांकन रद्द करने की अनुशंसा विश्वविद्यालय को भेजी जाये, ताकि विश्वविद्यालय ऐसे छात्रों पर उचित कार्रवाई कर सके. साथ ही कुलपति ने प्राचार्यों को खुद इसमें गंभीरता देखते हुए प्रमाणपत्रों की जांच सही तरीके कराने को कहा है. इधर मिली जानकारी के अनुसार कई कॉलेजों में नामांकन के लिए कमेटी बनायी गयी थी. शुरुआती दौर में नामांकन कमेटी ने नामांकन सही तरीके से किया. पर दूसरी मेधा सूची के बाद कमेटी ने नामांकन की प्रक्रिया में ढील दे दी. सही तरीके से प्रमाणपत्रों की जांच किये बगैर ही वैलिडेट कर दिया जाने लगा. इसी दरम्यान फर्जी अंक प्रमाणपत्रों पर कई कॉलेजों में छात्रों का नामांकन कराया है. इसकी शिकायत विश्वविद्यालय को पहुंच गयी है. इसमें शहर के बड़े कॉलेजों में ऐसा हुआ है. ऑनलाइन माध्यम से फर्जी स्कैन कॉपी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जा रही है. इसी कॉपी का सही तरीके से सत्यापन नहीं किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

