संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में अध्ययनरत पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं की ओर से काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन अंग्रेजी साहित्य के प्रसिद्ध कवि जॉन मिल्टन के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर वॉइस एंड वर्स काव्य पाठ था. इसमें प्रगति, राबिया और प्रिया को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. कॉलेज की प्राचार्य प्रो डॉ मीरा कुमारी ने इस अवसर पर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. जॉन मिल्टन के काव्य संग्रह पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो डॉ रंजू सिंह ने प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्राओं को रचनात्मक कार्य जैसे काव्य पाठ और साहित्य उत्सव इत्यादि में भाग जरूर लेना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके. इस मौके पर सीमा मिश्रा, डॉ प्रीति बाला, डॉ रिधी सिंह, आकांक्षा व अन्य शिक्षक उपस्थित थे. पीजी प्रथम वर्ष की छात्राओं ने क्विज में भी भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

