20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीअरविंद महिला कॉलेज में एकल काव्य पाठ का हुआ आयोजन

कवि चोरमारे ने आज के बदले हुए बिहार को देखते हुए कहा कि बहुत कुछ सकारात्मक देखने को मिला है

संवाददाता,पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में हिंदी विभाग की ओर से अपने कवि से मिलिए कार्यक्रम के तहत हिंदी-मराठी के प्रसिद्ध कवि व वरिष्ठ पत्रकार विजय चोरमारे (मुंबई) का एकल काव्यपाठ का आयोजन किया गया. कवि चोरमारे ने आज के बदले हुए बिहार को देखते हुए कहा कि बहुत कुछ सकारात्मक देखने को मिला है. उनकी कविताएं आमजन की कविताएं और प्रतिरोध की कविताएं हैं. उन्होंने कई कविताएं सुनायीं. मौके पर दिनमान महाराष्ट्र के वरिष्ठ संपादक व पत्रकार बसंत भोंसले ने साहित्य और राजनीति पर अपने विचार रखते हुए कहा कि बिहार को लोग गरीब कहते हैं पर बिहार नहीं बिहार के लोग गरीब हैं. शिक्षा और तकनीकी विकास करके यहां स्थिति बेहतर बनायी जा सकती है. अतिथियों का स्वागत करते हुए कॉलेज की प्रभारी प्रो अंजलि प्रसाद ने कहा कि हिंदी हमारे मराठी भाइयों के आगमन और काव्य पाठ ने हिंदी-मराठी प्रेम को जाहिर किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शिवनारायण ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ बलिराजी मौर्या ने किया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के शिक्षकों सहित कई छात्राएं उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की डॉ प्रिया के जायसवाल ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel