Bihar Teacher Transfer: बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के तबादले की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें कैंसर से पीड़ित करीब 180 शिक्षकों के नाम हैं. इस बीच, तबादला प्रक्रिया जल्दी न होने के कारण सोशल मीडिया पर शिक्षकों के बीच एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. यह ‘ट्रांसफर वाला लेटर’ उन शिक्षकों का दर्द बयां करता है जो तबादले का इंतजार कर रहे हैं.
क्या है लेटर में?
! ट्रांसफर वाला लेटर !!
कागज पे लिखी गजल मुझे भा गई, शहर में चर्चा है कि ट्रांसफर वाला लेटर बकरी खा गई…!!
शिक्षकगण परेशान हैं.! शिक्षा विभाग मौन है, हमलोगों का दुख दर्द बांटने वाला, पता नहीं अब कौन है…!!
देखकर सभी बहन बंधुओं का दुख दर्द, मेरी आंखें भी डबडबा गई, शहर में चर्चा है कि ट्रांसफर वाला लेटर बकरी खा गई…!!
किसी के मां बाप तो, किसी के बीवी बच्चे बीमार है, दूर हैं हम इतना कि कुछ करने से लाचार हैं. झूठे ये सारे दिलासे हैं ये रजनीश जी की खबर बता गई, शहर में चर्चा है कि ट्रांसफर वाला लेटर बकरी खा गई…!!
यह लेटर बिहार युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट पर चुटकी लेते हुए अमृता दुबे नाम की यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल खा गई भाई’.
पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर
शिक्षकों की परेशानी और सिस्टम पर सवाल
इस कविता में शिक्षकों की समस्याओं, उनकी मजबूरियों और प्रशासन की उदासीनता को दर्शाया गया है. कविता कहती है कि शिक्षक परेशान हैं, शिक्षा विभाग चुप है, उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. किसी के माता-पिता बीमार हैं, तो किसी के बच्चे बीमार हैं, लेकिन मजबूरियां ऐसी हैं कि वे कुछ नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ें: पटना में गैस लीक से घर में लगी भीषण आग, छह लोग गंभीर रूप से झुलसे