Bihar News: राजधानी पटना के सबलपुर इलाके में शुक्रवार को एक घर में गैस लीक होने से भयानक आग लग गई. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
खाना बनाते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था. अचानक आग पकड़ने से घर में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और वहां मौजूद छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. हालांकि तब तक घर में रखा सामान जलकर राख हो चुका था.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम
इलाके में दहशत, जांच जारी
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि गैस लीक कैसे हुई और सुरक्षा के क्या इंतजाम थे. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि गैस सिलेंडर के उपयोग में सतर्कता बरतें ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.