संवाददाता, पटना : पीएमसीएच की मेडिसिन इमरजेंसी, पीडियाट्रिक आइसीयू (पीकू) और नियोनेटल आइसीयू (नीकू) को 15 सितंबर तक नये भवन में शिफ्ट कर दिया जायेगा. पहले भी तीन बार इसकी तारीखें बदली जा चुकी हैं, लेकिन इस बार बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) ने पूरी तैयारी का दावा किया है. पहले 21 जुलाई, फिर 15 अगस्त और अब 15 सितंबर की तारीख तय की गयी है. बीएमएसआइसीएल के डीजीएम (प्रोजेक्ट) पंकज कुमार के अनुसार नये भवन के इमरजेंसी वार्ड का काम लगभग पूरा हो चुका है और उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में धीरे-धीरे अलग-अलग वार्डों को शिफ्ट किया जायेगा. सबसे पहले मेडिसिन इमरजेंसी, फिर पीडियाट्रिक और उसके बाद महिला एवं प्रसूति वार्ड को स्थानांतरित किया जायेगा.
दो टावर में 1050 बेड की है व्यवस्था
नये भवन के टावर-1 और टावर-2 में 1050 बेड की सुविधा होगी. यहां गंभीर मरीजों के लिए 65 ऑटोमेटेड आइसीयू बेड, 44 पोस्ट आइसीयू बेड, 10 डीलक्स कमरे और 100 प्राइवेट रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके अलावा इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को लाने के लिए एक हेलीपैड भी बनाया गया है.
वर्तमान में 10 विभागों का हो रहा है ओपीडी संचालन
नये भवन में स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत तीन मई से ही हो गयी थी, लेकिन अभी सिर्फ एक ही फ्लोर पर काम चल रहा है. दोनों टावरों में अभी 10 विभागों की ओपीडी संचालित किया जा रहा है, जिनमें मेडिसिन, शिशु, स्त्री एवं प्रसूति रोग, हृदय रोग और नाक-कान-गला विभाग शामिल हैं. दोनों टावर पूरी तरह से सौंपे जाने के बाद अन्य विभागों का ओपीडी, अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, मेडिकल लैब और स्पेशलिटी यूनिट भी यहां शिफ्ट कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

