पटना. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत नामांकित निष्क्रिय (नॉन-परफॉर्मिंग) वेंडरों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक दक्षिण बिहार एवं उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनियों के परियोजना प्रमुख मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट-1) और ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरइसी), पटना के मुख्य परियोजना प्रबंधक की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. बैठक में वेंडरों को स्पष्ट लक्ष्य आवंटित किये गये और उनसे आग्रह किया गया कि वे ऑन-ग्रिड रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना प्रक्रिया में अपनी सक्रियता बढ़ाएं. अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि हर स्तर पर उपभोक्ताओं को योजना का लाभ शीघ्र दिलाने के लिए सभी जरूरी कार्रवाई तुरंत करें़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

