16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Gift: बिहार के युवाओं से आज पीएम मोदी करेंगे बात, 62 हजार करोड़ की योजनाओं की होगी शुरुआत

PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के युवाओं से संवाद करेंगे. इसके साथ ही इस दौरान युवाओं के लिए 62 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. संवाद के दौरान पीएम मोदी बड़ा मैसेज दे सकते हैं.

PM Modi Gift: बिहार के युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान 62 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. लेकिन, इस दौरान उनका मुख्य तौर पर फोकस बिहार के युवाओं पर ही होगा. पीएम मोदी युवाओं से वर्जुअली ही बात करेंगे और इस दौरान बड़ा मैसेज दे सकते हैं.

सीएम नीतीश ने किया था एलान

जानकारी के मुताबिक, करीब 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश से देशभर के 1000 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के विकास को लेकर भी पीएम सेतु योजना की शुरुआत की जायेगी. बिहार की बात करें तो, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने एलान किया था. आज पीएम मोदी इस योजना का शुभारंभ करेंगे.

योजना का मुख्य उद्देश्य

मालूम हो इस योजना के तहत 2 साल तक बिहार के युवाओं के खाते में 1000 रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. इस मदद से करीब 5 लाख युवाओं को फायदा पहुंच सकेगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे इंटर के साथ ग्रेजुएशन पास युवाओं को आर्थिक रूप से सहारा देना है, जिन्होंने पढ़ाई तो पूरी कर ली है लेकिन बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में जुटे हैं.

2 अक्टूबर 2016 को ही हुई थी घोषणा

दरअसल, युवाओं को आर्थिक मदद के साथ-साथ भाषा, कंप्यूटर और संवाद कौशल की ट्रेनिंग भी दी जायेगी. मालूम हो इस योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2016 को ही की गई थी. लेकिन, अब सरकार ने एलान किया है कि सिर्फ इंटर पास ही नहीं बल्कि ग्रेजुएट बेरोजगार युवाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.

युवाओं के पॉलिटिकल नजरिये को समझने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इस संवाद के दौरान युवाओं के पॉलिटिकल नजरिये को भी समझ सकते हैं. बिहार के युवा आखिर क्या चाहते हैं. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में युवाओं की सोच क्या है, इसे जानने और समझने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा आज पीएम मोदी बिहार के 4 यूनिवर्सिटी में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला भी रखेंगे. साथ ही बिहटा एनआईटी के नए परिसर का लोकार्पण भी किया जायेगा.

Also Read: Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में रेड अलर्ट, दिल्ली-NCR तक बारिश का खतरा — 7 अक्टूबर तक बिगड़ा रहेगा मौसम

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel