PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तय कार्यक्रम के तहत बिहार पहुंचे. इसबार सीवान में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी शामिल हुए. सीवान की धरती से प्रधानमंत्री ने बिहार को 5736 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है. पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी पीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बिहार में इस साल चुनाव भी होना है. चुनावी साल में पीएम मोदी का यह चौथा बिहार दौरा है.
11 वर्षों में 52वीं बार पीएम आए बिहार
पीएम मोदी पिछले नौ महीने में छठी बार बिहार आए हैं. जबकि प्रधानमंत्री बनने के बाद 52वीं बार नरेंद्र मोदी बिहार आए हैं. सीवान से पहले पीएम मोदी दरभंगा, जमुई, भागलपुर, झंझारपुर और विक्रमगंज का दौरा कर चुके हैं.
ALSO READ: PM Modi Bihar Visit: सीवान पहुंचे पीएम मोदी, ओपन गाड़ी में सीएम नीतीश के साथ समर्थकों के बीच पहुंचे
पीएम के ताबड़तोड़ दौरे को लेकर बोले प्रदेश अध्यक्ष
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पीएम के ताबड़तोड़ दौरे को लेकर हाल में कहा कि 11 साल में 52 बार बिहार आना इस राज्य के प्रति पीएम मोदी के विशेष लगाव और प्रतिबद्धता को दिखाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नये भारत के निर्माणकर्ता के रूप में वैश्विक मंच पर सबसे लोकप्रिय नेता हैं.
विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी
शुक्रवार को सीवान आए पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि वो अभी रूकने वाले नहीं हैं. बिहार के लिए उन्हें काफी कुछ करना है. कांग्रेस और राजद को प्रधानमंत्री ने निशाने पर लेते हुए कहा कि पंजा और लालटेन ने लंबे समय तक बिहार को शिकंजे में रखा और आगे नहीं बढ़ने दिया.

