अनुज शर्मा/ PM Modi Bihar Visit: पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यह यात्रा न केवल राज्य में बुनियादी ढांचे की विकास योजनाओं को दिखाने के लिए है, बल्कि आगामी चुनावी चुनौतियों से पहले एनडीए की राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास भी है. प्रधानमंत्री इस दौरान पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, औरंगाबाद के नवीनगर में देश के दूसरे सबसे बड़े एनटीपीसी विद्युत संयंत्र का शिलान्यास करेंगे और रोहतास जिले के विक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. राज्य सरकार और भाजपा ने इस दौरे को विकास और जनसंवाद का प्रतीक बनाने के लिए व्यापक प्रशासनिक और सांगठनिक तैयारियां शुरू कर दी हैं.
हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे पीएम
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री 29 मई को जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. 65,150 वर्ग मीटर में फैला यह टर्मिनल पटना की हवाई सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लायेगा. नये टर्मिनल के चालू होने से पटना से उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 हो जायेगी और सालाना यात्रियों की संख्या 25 लाख से बढ़कर एक करोड़ हो जायेगी. इस टर्मिनल में 52 चेक-इन काउंटर, पांच एयरोब्रिज, एआइ आधारित सुरक्षा प्रणाली, हाई स्पीड वाई-फाई, उन्नत बैगेज सिस्टम, वीआईपी लाउंज, डॉरमेट्री और अग्निशमन स्टेशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. इसकी दीवारें मिथिला पेंटिंग और थ्री-डी आर्ट से सजी होंगी.
नवीनगर थर्मल पावर प्रोजेक्ट से बिहार को मिलेगी 1500 मेगावाट बिजली
प्रधानमंत्री उसी दिन औरंगाबाद के नवीनगर में 29,947.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुपर थर्मल पावर स्टेशन के स्टेज-2 का शिलान्यास करेंगे. इसमें तीन नई 800 मेगावाट की इकाइयां लगेंगी और कुल उत्पादन क्षमता 2400 मेगावाट होगी. इससे बिहार को 1500 मेगावाट बिजली मिलेगी.
जनसंपर्क और राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन
प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को विक्रमगंज में विशाल जनसभा करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने रविवार को वहां पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सभा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस दौरे से बिहार को विकास की नयी सौगातें मिलेंगी.
Also Read: Bihar Weather: बिहार के कई हिस्से में आंधी-पानी का दौर, इन जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी