16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan: बिहार के 75 लाख किसानों के खाते में आज आएंगे 2-2 हजार रुपये, लिस्ट में आपका नाम है या नहीं ऐसे करें चेक

PM Kisan Samman Nidhi: बिहार के 75 लाख से ज्यादा किसानों के लिए आज बड़ा दिन है. पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त दोपहर 1 से 3 बजे के बीच सीधे उनके खातों में ट्रांसफर होगी. पटना के 1.57 लाख किसानों समेत सभी लाभार्थियों को दो-दो हजार रुपये मिलेंगे, जबकि e-KYC अधूरी होने पर कई किसानों की किस्त अटक सकती है.

PM Kisan Samman Nidhi: बिहार के किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. पटना जिले के 1.57 लाख किसानों समेत पूरे राज्य के 75 लाख से अधिक किसानों के खातों में बुधवार दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त भेजी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर इस किस्त को देशभर के किसानों के लिए जारी करेंगे. इससे पहले 20वीं किस्त दो अगस्त को 74 लाख से ज्यादा किसानों को मिली थी.

e-KYC पूरी नहीं तो किस्त रोक दी जाएगी

सरकार की ओर से जारी सूची में इस बार भी सभी रजिस्टर्ड किसानों के नाम शामिल हैं. फार्मर आईडी अनिवार्यता को एक बार फिर स्थगित किया गया है, लेकिन जिन किसानों ने e-KYC पूरी नहीं की, उनकी किस्त रोक दी जाएगी. यह राशि इस साल की अंतिम किस्त मानी जा रही है. केंद्र सरकार किसानों के खातों में सालभर में तीन बार कुल 6,000 रुपये भेजती है. पंजाब और जम्मू–कश्मीर के बाढ़ प्रभावित किसानों को तीसरी किस्त पहले ही भेजी जा चुकी है.

खाते में पैसे आएंगे या नहीं? ऐसे करें चेक

किसान अपने नाम की स्थिति घर बैठे चेक कर सकते हैं.

  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • ‘Beneficiary List’ विकल्प चुनें.
  • राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
  • Get Report पर क्लिक करें और सूची में अपना नाम देखें.

लिस्ट में नाम न हो तो क्या करें?

अगर आपका नाम सूची में है तो किस्त मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन नाम न होने की स्थिति में किस्त अटक सकती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं- जैसे e-KYC अधूरी होना, बैंक खाता आधार से लिंक न होना, बैंक विवरण में त्रुटि, गलत दस्तावेज जमा करना या आवेदन में गलत जानकारी देना. ऐसे मामलों को जल्द ठीक कर किसान अगली किस्त का लाभ उठा सकते हैं.

Also Read: Prashant Kishor: रिपोर्टर के किस सवाल पर तिलमिलाए PK? बोले- आपलोग मेरा पोस्टमार्टम करने आए हैं, कोई गुनाह नहीं किया…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel