संवाददाता, पटना
पटना आर्ट्स कॉलेज की ओर से सोमवार को फिजियोथेरेपी डे के अवसर पर फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया. इस चिकित्सीय शिविर में विनायक फिजियोथेरेपी क्लीनिक की टीम ने भी अपना सहयोग किया. शिविर में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए शारीरिक समस्याओं से बचाव के लिए सजग किया गया. मौके पर डॉ विकास विकल ने विद्यार्थियों और कर्मियों को सही तरीके से बैठने, अपनी दिनचर्या में सही पोश्चर बनाये रखने के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने विद्यार्थियों को गर्दन और पीठ दर्द से बचने और शारीरिक सक्रियता को दैनिक जीवन में कैसे शामिल किया जाये, इसके बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम ने प्रतिभागियों को उनकी शारीरिक स्थिति के अनुसार परामर्श और आवश्यक उपचार प्रदान किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडेय ने डॉक्टरों की पूरी टीम का स्वागत किया और इस आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी व विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

