संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के कम्युनिकेटिव इंग्लिश एंड मीडिया स्ट्डीज (सीइएमएस) विभाग की ओर से फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बिहार में महिलाओं के योगदान पर आधारित इस प्रदर्शनी में चौथे और छठे सेमेस्टर की छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित किया गया. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी, उप प्राचार्या डॉ सिस्टर एम तनिषा एसी, मेजर आइजे शर्मा, डेनिस और अन्य संकाय सदस्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. छात्राओं ने अपने अद्भुत और वास्तविक जीवन से प्रेरित चित्रों के माध्यम से विषय पर अपनी अंतर्दृष्टि प्रस्तुत की. यह प्रदर्शनी उनके सीखने की यात्रा का परिणाम थी, जिसमें उन्होंने कैमरा सेटिंग्स, कैमरा संचालन तकनीक, विभिन्न प्रकार के शॉट्स, फोटोग्राफी की विधाओं और अन्य पहलुओं का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम का सफल समन्वय डॉ तौसीफ हसन, रूना, फ्रैंक क्रिश्नर, प्रशांत रवि और अमिताभ रंजन ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है