17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photo: Patna में Ram Navami का उत्सव, रात से ही लगने लगे जयश्री राम के जयकारे

Photo: Patna: पटना रेलवे स्टेशन स्थित महावीर मंदिर में राम नवमी के मौके पर कल देर रात से ही भक्तों की कतार लगी हुई है. रात जैसे ही मंदिर का पट खुला पूरा परिसर जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा.

3Ac96C3C 39Ba 41C6 Bd60 30A313456C94
Photo: patna में ram navami का उत्सव, रात से ही लगने लगे जयश्री राम के जयकारे 8

Photo: Patna रामनवमी पर पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर परिसर रामनवमी को लेकर भव्य तरीके से सज-धज कर तैयार है. यहां राम लला और भगवान हनुमान में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. रात के ढाई बजे मंदिर का पट खुलते ही पूरा परिसर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा. भगवान को नैवेद्यम का भोग लगाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है.

563D7Ce6 1Ef3 461A Aeb0 9C5373494C2D
Photo: patna में ram navami का उत्सव, रात से ही लगने लगे जयश्री राम के जयकारे 9

रामलला के अयोध्या में स्थापित होने के बाद भक्त काफी उत्साहित हैं. जिसका प्रमाण पटना के महावीर मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों का भीड़ देख करके लगाया जा सकता है.

9324A772 E25C 49A6 A981 7110225C718E
Photo: patna में ram navami का उत्सव, रात से ही लगने लगे जयश्री राम के जयकारे 10

प्रभु श्री राम और बजरंगबली के प्रति भक्तों का प्रेम देखते बन रहा है. वीर कुंवर सिंह पार्क से लेकर हनुमान मंदिर तक महिला पुरुष के लिए अलग-अलग कतार लगाया गया है. जैसे-जैसे दिन चढ़ता जा रहा है, भक्त हनुमान जी के दर्शन के लिए पहुंचते जा रहे हैं.

A76Ea2B3 A4C0 4Ed3 8665 178D5Ea6Eaa8
Photo: patna में ram navami का उत्सव, रात से ही लगने लगे जयश्री राम के जयकारे 11

रामभक्त प्रसाद चढ़ाने और भगवान राम और महावीर के दर्शन के लिए मंगलवार की रात 10 बजे से ही लाइन में लगने लगे थे. रात 12 बजे तक हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइन में लग चुके थे. इनमें सबसे अधिक युवक और महिलाओं को देखा गया.

26Ffd034 9E9A 400F 9Ac6 79D320Cd2477
Photo: patna में ram navami का उत्सव, रात से ही लगने लगे जयश्री राम के जयकारे 12

भक्तों में इतनी खुशी है कि भले ही लाइन में देर रात से लगे हैं, लेकिन जय श्री राम के नारों की गुंज में कोई कमी नहीं है. वहीं गर्मी को ध्यान में रखते हुए महावीर मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए सेड का निर्माण कराया गया है, ताकि भक्तों को धूप से परेशानी ना हो.

E92B5D0F 8151 46Fb 983B 49E5Ec2C31B4
Photo: patna में ram navami का उत्सव, रात से ही लगने लगे जयश्री राम के जयकारे 13

भक्तों के लिए शरबत और पानी की व्यवस्था की गई है. वहीं मंदिर प्रशासन की तरफ से महावीर मंदिर से लेकर के जीपीओ गोलंबर तक 16 एलईडी लगाया गया है, ताकि भक्त दूर से ही भगवान के दर्शन कर सकें.

Bfe10115 F46C 4B47 92Ff Abe0Fe4B06C3
Photo: patna में ram navami का उत्सव, रात से ही लगने लगे जयश्री राम के जयकारे 14

दोपहर बाद भी महावीर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमान का दर्शन करने हजारों की संख्या में लोग कतारबद्ध खड़े हैं. रामनवमी के मौके पर मन्दिर के न्यासी किशोर कुणाल ने पूजा की साथ ही ड्रोन से पुष्प वर्षा की गयी.

सभी तसवीरें सरोज कुमार की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें