25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जेइइ और नीट मॉक टेस्ट में सरकारी स्कूलों के बच्चे कर रहे शानदार प्रदर्शन

जुलाई माह में आयोजित हुए मॉक टेस्ट में जिले से कुल 794 विद्यार्थी शामिल हुए थे.

-मॉक टेस्ट में जिले के 35 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत किया स्कोर

-शहर के सात टॉपर छात्राओं को स्टडी मेटेरियल देकर किया सम्मानित

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के उद्देश्य से प्रत्येक माह जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जेइइ और नीट परीक्षा के लिये मॉक टेस्ट आयोजित कराया जा रहा है. मॉक टेस्ट में जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. जुलाई माह में आयोजित हुए मॉक टेस्ट में जिले से कुल 794 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 120 विद्यार्थियों को 50 से 70 प्रतिशत और 75 विद्यार्थियों को 70 से 100 प्रतिशत तक अंक प्राप्त हुए हैं. 70 से 100 प्रतिशत लाने वाले 75 विद्यार्थियों में अधिकतर विद्यार्थी ऐसे हैं, जो स्कूल और सेल्फ स्टडी करके ही बेहतर अंक प्राप्त किया है. पटना जिले में सात छात्राएं ऐसी हैं, जिन्होंने मॉक टेस्ट में 100 प्रतिशत स्कोर किया है. इनमें से छात्राएं शहर के गर्दनीबाग स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स हाइयर सेकेंडरी स्कूल की हैं और एक छात्रा शास्त्रीनगर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करती हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी मॉक टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

स्टडी मेटेरियल पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

मॉक टेस्ट में 100 प्रतिशत स्कोर करने वाली शहर की सात छात्राओं को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से शनिवार को सम्मानित किया गया. राजेंद्र नगर स्थित जिला शिक्षा कार्यालय में गवर्नमेंट गर्ल्स हाइयर सेकेंडरी स्कूल की सायमा रहमान, संध्या कुमारी, कनक कुमारी, कोमल दक्ष, एश्वर्या राज और निकिता को डीपीओ कुमकुम पाठक ने नीट और जेइइ के स्टडी मेटेरियल, क्वेश्चन बैंक, स्टेशनरी प्रोडक्ट देकर सम्मानित किया.

21 और 23 को नीट व जेइइ के लिए होगा मॉक टेस्ट

जिले के सभी आइसीटी लैब वाले सरकारी स्कूलों में अगस्त माह के लिए मॉक टेस्ट 21 और 23 को अगस्त को आयोजित होगा. 21 अगस्त को नीट का मॉक टेस्ट और 23 अगस्त को आइआइटी जेइइ का मॉक टेस्ट आयोजित किया जायेगा. मॉक टेस्ट तीन पालियों में आयोजित किया जायेगा. पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे, दूसरी पाली 11:30 से दोपहर 1:30 बजे और तीसरी पाली दोपहर 2 से शाम चार बजे तक आयोजित की जायेगी. विभाग की ओर से सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को मॉक टेस्ट आयोजित कराने का निर्देश दिया गया है. मॉक टेस्ट में कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों को टेस्ट में भाग लेना अनिवार्य है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें