ePaper

परेड व झांकी में दिखेगी देशभक्ति

26 Jan, 2026 12:52 am
विज्ञापन
परेड व झांकी में दिखेगी देशभक्ति

गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो गयी है. तिरंगे के रंग में गांधी मैदान को सजाया गया है.

विज्ञापन

पटना. गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो गयी है. तिरंगे के रंग में गांधी मैदान को सजाया गया है. सोमवार को सुबह नौ बजे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान झंडोत्तोलन करेंगे. इसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे. इसके बाद उनका अभिभाषण होगा. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. गांधी मैदान,कारगिल स्मृति स्थल सहित 77 जगहों पर 136 मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. समारोह में आम लोगों का प्रवेश सुबह सात बजे से होगा. सुबह साढ़े आठ बजे तक लोगों को स्थान ग्रहण करना है. गणतंत्र दिवस समारोह की 128 सीसीटीवी से निगरानी होगी. 18 वाच टावर से पूरे परिसर पर नजर रखी जाएगी. समारोह में सुरक्षा व्यवस्था, दर्शक दीर्घा प्रबंधन व विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रोटोकॉल पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी.समारोह में 21 सैन्य टुकड़ियां शामिल होगी. अलग-अलग विभागों के 12 झांकियों का प्रदर्शन होगा. मीडिया का प्रवेश गेट नंबर नौ से होगा : गेट पांच, छह व सात से आम लोग व गेट संख्या 10 से विशिष्ट व्यक्तियों का प्रवेश होगा.मीडिया का प्रवेश गेट संख्या नौ से होगा. किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी संदेहास्पद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810/ 2219234 या डायल-112 पर दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANJAY KUMAR SING

लेखक के बारे में

By SANJAY KUMAR SING

SANJAY KUMAR SING is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें