Patna Zoo संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) के चार मादा भेड़िये ने कुल 12 बच्चों को जन्म दिया है. सभी नवजात बच्चे स्वस्थ हैं. जू में एक ही समय पर किसी वन्यजीवों की ओर से इतनी संख्या में बच्चों को जन्म दिये जाने की यह पहली घटना है. भारतीय भेड़िया (इंडियन ग्रे वुल्फ) कैनेडे परिवार की प्रजाति का विलुप्तप्राय वन्यजीव है, जो समूह (पैक) में रहता है. भारतीय भेड़िया भारत के शुष्क और अर्ध शुष्क मैदानी इलाकों में निवास करता है.
यह बिहार के वाल्मीकि ब्याघ्र आरक्ष के जंगल में भी पाया जाता है. जू में पहली बार एक नर और मादा मैसूर जू से वर्ष 2014 में लाया गया था. इसके बाद वर्ष 2017 और 2018 में एक जोड़ा भेड़िया वैडालूर जू से लाया गया था. इन 12 बच्चों के आने से जू में कुल भेडियों की संख्या 20 हो गयी है. किसी भी जू के लिए के संचालन में कंजर्वेशन ब्रीडिंग यह महत्वपूर्ण अंग होता है.
जू विलुप्तप्राय वन्यजीवों के एक्स-सीटू कंजर्वेशन ब्रीडिंग के लिए प्रतिबद्ध है. भेड़िया के 12 बच्चों का जन्म जू के एक्स सीटू कजर्वेशन ब्रीडिंग कार्यक्रम के लिए बड़ी उपलब्धि है. विलुप्तप्राय वन्यजीवों का उनके प्राकृतिक अधिवास के बाहर कैप्टिव ब्रीडिंग कराना कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य रहता है. जू कर्मियों के अथक परिश्रम और प्रयासों से ऐसे विलुप्तप्राय वन्यजीव का सफल प्रजनन हो पाया है.
ये भी पढ़ें.. Bihar Land Survey: जमीन सर्वे की इस दिन तक कर लें स्वघोषणा, जानें क्या है अंतिम समय सीमा