Patna University: पटना यूनिवर्सिटी से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. अब जल्द ही पटना यूनिवर्सिटी के पूरे पांच कॉलेजों को नए प्रिंसिपल मिल जायेंगे. इन कॉलेजों में पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, मगध महिला कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज और पटना लॉ कॉलेज शामिल हैं. इन सभी कॉलेजों में नए प्रिंसिपल की नियुक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा पर की जाएगी. वाइस चांसलर द्वारा चांसलर के प्रतिनिधि की सलाह पर ही नियुक्ति की जाएगी. खबर की माने तो, नियुक्ति को लेकर 5 प्रतिनिधियों के नाम सामने आए हैं.
इन सभी के नाम हैं शामिल
जानकारी के मुताबिक, सुहेली मेहता, अलका, नागेंद्र प्रसाद वर्मा, अनिल कुमार और योगेंद्र कुमार वर्मा के नाम शामिल हैं. बता दें कि, इन सभी कैंडिडेट्स को अपने योग्यता और अनुभव से संबंधित डॉक्यूमेंट्स के वेरिफिकेशन के लिए 9 जून की तारीख तय की गई है. इसी दिन यूनिवर्सिटी ऑफिस में रिपोर्ट करने की बात कही गई है. वहीं, इससे जुड़ा फैसला तीन सदस्यीय कमिटी की ओर से लिया जाएगा.
तीन सदस्यीय कमिटी लेगी ये फैसला
खबर की माने तो, तीन सदस्यीय कमिटी के द्वारा ही सभी 5 कॉलेजों में प्रिंसिपल की नियुक्ति होगी. इस तीन सदस्यीय कमिटी के अध्यक्ष कुलपति होंगे और जिसमें रजिस्ट्रार और कुलाधिपति के प्रतिनिधि शामिल होंगे. तो वहीं, मगध विश्वविद्यालय के अंग्रेजी डिपार्टमेंट की शिक्षिका रहमत जहां को पीयू में कुलपति का प्रतिनिधि नॉमिनेट किया गया है. नए प्रिंसिपल को कुलाधिपति सचिवालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए है. जिसके मुताबिक उनके तमाम डॉक्यूमेंट्स की वास्तविकता पता चलने के बाद ही नियुक्ति पत्र जारी हो पायेंगे.