9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna University : कर्मचारियों ने की तालाबंदी, परीक्षा हुई स्थगित

कर्मचारी संघ की ओर से शुक्रवार को दूसरे दिन भी 10 सूत्री मांगों को लेकर पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन किया.

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से शुक्रवार को दूसरे दिन भी 10 सूत्री मांगों को लेकर पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों के प्रदर्शन की वजह से शुक्रवार से शुरू होने वाले यूजी और पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स की थर्ड सेमेस्टर और पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के इंतजार में विद्यार्थियों ने अलग-अलग कॉलेजों में बनाये गये परीक्षा सेंटर पर घंटों इंतजार किया. लेकिन कर्मचारियों द्वारा तालाबंदी कर प्रदर्शन करने की वजह से पटना कॉलेज, पटना सायंस कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय परीक्षा सेंटर पर विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाये. हालांकि बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ राज किशोर ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में ताला खुलवा कर परीक्षार्थियों को कॉलेज में प्रवेश दिया, लेकिन परीक्षा संचालित नहीं की जा सकी. इसके अलावा कर्मचारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो वाणी भूषण ने जिला दंडाधिकारी व पुलिस बल द्वारा ताला तोड़कर सभी विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश कराया. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक व प्रशाखा प्रभारी की उपस्थिति में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया और परीक्षा को संपन्न कराया गया. यहां कुल 114 परीक्षार्थी बीएफए थर्ड और 8वें सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए.

अगले आदेश तक सभी परीक्षाएं की गयीं स्थगित

पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल और कर्मचारियों द्वारा कॉलेजों में तालाबंदी की वजह से पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने सात दिसंबर से होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से छह दिसंबर से पीजी सत्र 2023-25 के थर्ड सेमेस्टर, पीजी रेगुलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्स के थर्ड सेमेस्टर और एलएलएम, एमएड, एमबीए, एमएससी बायोकेमिस्ट्री और पीजी सेल्फ फाइनेंस कोर्स थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि जारी कर दी थी. विश्वविद्यालय की ओर से अगले आदेश तक इन सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

कर्मचारी संघ ने कहा-जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, जारी रहेगी हड़ताल

कर्मचारी संघ ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल आगे भी जारी रहेगी. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि संघ की ओर से पिछले कई वर्षों से अनुकंपा पर नियुक्ति करने, बकाये एरियर का भुगतान करने, सीनेट में एक प्रतिनिधि को बढ़ाकर पांच करने और सिंडिकेट में एक शामिल करने सहित अन्य मांगें विश्वविद्यालय प्रशासन से की जा रही हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी जिद पर अड़ा है. पिछले दिन भी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ बैठक की गयी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक भी मांग पर सहमति नहीं दी. कर्मचारी संघ द्वारा 10 सूत्री मांगों के समर्थन में जारी आंदोलन को संयुक्त छात्र मोर्चा ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है. पटना कॉलेज में परीक्षाओं को स्थगित करते हुए छात्र मोर्चा के सदस्यों ने आंदोलन में शामिल होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संयुक्त छात्र मोर्चा ने अपने बयान में कहा कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी पहले भी विद्यार्थियों के आंदोलनों में सक्रिय समर्थन देकर उन्हें मजबूती प्रदान कर चुके हैं. वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के प्रदर्शन और तालाबंदी की वजह से परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी हैं. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी करने के लिए विचार-विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel