19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Traffic Alert : कल बोरिंग रोड बंद, AN College में होगी काउंटिंग, कई रास्तों पर लगी रोक

Patna Traffic Alert : अगर आप शुक्रवार को पटना शहर में निकलने की सोच रहे हैं, तो रूट पहले देख लें. मतगणना के दिन बोरिंग रोड और आसपास का इलाका पूरी तरह बदल जाएगा, कई रास्ते बंद होंगे, तो कुछ पर सिर्फ खास वाहनों को ही एंट्री मिलेगी.

Patna Traffic Alert : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की मतगणना शुक्रवार को पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में होगी. सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली इस मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव किया है. यह बदलाव मतगणना खत्म होने तक प्रभावी रहेगा. सामान्य वाहनों को बोरिंग रोड और उसके आसपास के इलाकों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, एंबुलेंस, शव वाहन और मतगणना से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है.

मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा घेरा सख्त

एएन कॉलेज परिसर और आसपास का इलाका गुरुवार शाम से ही सुरक्षा घेरे में आ गया है. कॉलेज के चारों ओर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है. प्रशासन ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी, जिसमें 14 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती होगी. मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश, मीडिया कवरेज और वाहन पार्किंग के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए गए हैं.

बोरिंग रोड पर वाहनों की नो एंट्री

मतगणना के दिन बोरिंग रोड पर राजापुर पुल से लेकर हड़ताली मोड़ तक किसी भी तरह के व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे. बोरिंग रोड चौराहे से एएन कॉलेज तक और पानी टंकी मोड़ से कॉलेज की ओर जाने वाला रास्ता भी आम वाहनों के लिए बंद रहेगा. यह बंदी सुबह पांच बजे से प्रभावी होगी और मतगणना पूरी होने के बाद ही हटेगी.

वैकल्पिक मार्ग से होगी आवाजाही

प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे शुक्रवार को बोरिंग रोड से बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें. सहदेव महतो मार्ग, मोहिनी मोड़, तपस्या मोड़ और अटल पथ को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चिन्हित किया गया है. इन रास्तों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो.

काउंटिंग एजेंट और उम्मीदवारों के वाहनों के लिए अलग व्यवस्था

मतगणना अभिकर्ताओं (काउंटिंग एजेंट्स) के वाहनों को बेली रोड से हड़ताली चौक होते हुए अटल पथ तक आने की अनुमति दी गई है. उन्हें एएन कॉलेज के पीछे एक लेन में वाहन पार्क करने की व्यवस्था दी गई है. वहां से एजेंटों को पैदल ही कॉलेज तक जाना होगा.
उम्मीदवारों के वाहनों को तपस्या मोड़ तक आने की अनुमति दी गई है. यहीं से वे पैदल एएन कॉलेज पहुंचेंगे. वाहनों को सहदेव महतो मार्ग या मोहिनी मोड़ के रास्ते पार्किंग स्थल तक ले जाया जा सकेगा.

पाटलिपुत्र और कुर्जी से आने वालों के लिए नई गाइडलाइन

जो उम्मीदवार या प्रतिनिधि पाटलिपुत्र या कुर्जी की ओर से आएंगे, वे अपने वाहन पानी टंकी मोड़ तक ही ला सकेंगे. वहां से पैदल ही एएन कॉलेज जाना होगा. इन वाहनों की पार्किंग अटल पथ की एक लेन में तय की गई है ताकि अन्य मार्गों पर दबाव न बढ़े.

मीडिया कवरेज के लिए अलग पार्किंग स्पॉट

पत्रकारों और मीडिया संस्थानों के ओबी वैन की पार्किंग एएन कॉलेज के बाहर सड़क के किनारे तय की गई है. प्रशासन ने कहा है कि मीडिया कर्मियों को भी पैदल कॉलेज परिसर में प्रवेश करना होगा. मतगणना केंद्र के बाहर लाइव कवरेज और रिपोर्टिंग की अनुमति होगी लेकिन अंदर कैमरा ले जाने की मनाही रहेगी.

पटना ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे शुक्रवार को बोरिंग रोड, पानी टंकी और राजापुर पुल क्षेत्र से बचें. जो लोग ऑफिस या स्कूल-कॉलेज जा रहे हैं, वे सुबह जल्दी निकलें और वैकल्पिक रास्ते अपनाएं. एएन कॉलेज के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी, होमगार्ड और मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे ताकि मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो सके.

एक दिन की सख्ती, लेकिन व्यवस्था के लिए जरूरी

प्रशासन का कहना है कि यह व्यवस्था केवल मतगणना के दिन के लिए लागू की गई है. भीड़, जाम या अव्यवस्था से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है. जैसे ही मतगणना समाप्त होगी और स्थिति सामान्य होगी, ट्रैफिक व्यवस्था को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.

Also Read: Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार सावधान! सर्दी पूरी तरह एक्टिव है,अब रातें होंगी 10 डिग्री के नीचे

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel