Patna Traffic Alert: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर रूट डायवर्जन लागू किया है. सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक गांधी मैदान की ओर किसी भी दिशा से आम और व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया गया है. कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों की सुरक्षा, वीवीआईपी मूवमेंट और भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर पटना के कई मुख्य मार्ग आज बदले हुए ट्रैफिक पैटर्न का हिस्सा बन गए. हालांकि बेली रोड और बारी पथ पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा, लेकिन गांधी मैदान से सटे लगभग सभी रास्ते पूरी तरह बंद रहेंगे.
सात घंटे तक गांधी मैदान के चारों ओर सन्नाटा, सभी रास्ते सील
गांधी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को सुरक्षित और सुचारु बनाने के लिए पटना पुलिस ने आसपास के इलाके को सात घंटे के लिए वाहन-मुक्त बना दिया है. डाकबंगला चौराहा, एसपी वर्मा रोड, फ्रेजर रोड, बैंक रोड, बुद्धमार्ग, बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक और कारगिल चौक की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया गया है.
जो वाहन गांधी मैदान की ओर बढ़ते हैं, उन्हें आयकर गोलंबर, राजेंद्र पथ, वीरचंद पटेल पथ, एग्जीबिशन रोड और अन्य वैकल्पिक मार्गों की ओर तुरंत मोड़ दिया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस ने सुबह से ही इन मार्गों पर अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए हैं ताकि भीड़भाड़ और अव्यवस्था की स्थिति न बने.
जिन्हें एयरपोर्ट जाना है, उन्हें आज थोड़ा लंबा रास्ता चुनना होगा
आज पटना एयरपोर्ट की तरफ जाने वालों को विशेष सावधानी की जरूरत है क्योंकि गांधी मैदान के आसपास के सभी मार्ग सील होने से सीधा रास्ता उपलब्ध नहीं रहेगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने जगदेव पथ, राजा बाजार, डुमरा चौकी, टमटम पड़ाव, आमुकोड़ा मोड़, फुलवारी खगौल रोड या अनिसाबाद की तरफ से घूमकर एयरपोर्ट तक पहुंचने की सलाह दी है. यह मार्ग सामान्य दिनों की तुलना में लंबा जरूर है, लेकिन सुबह से लागू डायवर्जन में यही सबसे सुगम विकल्प है.
ऑफिस जाने वालों के लिए बड़ी चुनौती
गांधी मैदान क्षेत्र में स्थित सरकारी और निजी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को आज खास असुविधा का सामना करना पड़ेगा. गांधी मैदान के सभी मार्ग बंद होने से उन्हें वाहनों को बांस घाट रोड या अशोक राजपथ में डबल डेकर ब्रिज के नीचे पार्क कर पैदल दफ्तर तक पहुंचना होगा.
पुलिस के अनुसार यह व्यवस्था आज केवल सुरक्षा कारणों से लागू है और भीड़ नियंत्रण में मदद करेगी.
मुख्य मार्गों पर रोक, लेकिन एक रास्ता एंबुलेंस और इमरजेंसी के लिए खुला
जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क तक का मार्ग पूरी तरह सुरक्षित और खुला रखा गया है. अगर किसी को अचानक अस्पताल पहुंचने की जरूरत पड़े तो इस रूट से आसानी से तारा हॉस्पिटल, पीएमसीएच या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचा जा सकेगा.
बाकी सभी ओर से चाहे पुलिस लाइन तिराहा, बुद्धमार्ग, छज्जूबाग रोड या बैंक रोड हों, गांधी मैदान की तरफ जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है.
अस्पताल जाने वाले वाहनों के लिए अलग रूट, ताकि मरीजों को दिक्कत न हो
सरकार और ट्रैफिक पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि अस्पताल जाने वाले मरीजों को इस वीवीआईपी मूवमेंट का खामियाजा न भुगतना पड़े. पीएमसीएच के लिए गाड़ियां गांधी मैदान गेट नंबर 5 से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए आयुक्त कार्यालय के सामने से होकर जेपी गंगा पथ से भेजी जा रही हैं. तारा हॉस्पिटल की ओर जाने वालों को गेट नंबर 4 से होकर बिस्कोमान मोड़ और बैंक रोड के रास्ते भेजा जा रहा है.
इसी तरह रूबन हॉस्पिटल और एनएमसीएच जाने वालों के लिए एग्जीबिशन रोड से होकर अलग मार्ग तय किया गया है. गांधी मैदान के आसपास तमाम अस्पतालों के लिए स्पष्ट, निर्देशित रूट बनाए गए हैं, ताकि एंबुलेंस और मरीजों को हर हाल में रास्ता मिल सके.
कॉलेज और पार्किंग स्थल भी आज अलग व्यवस्था में शामिल
आज के कार्यक्रम में शामिल होने वाली बसों की पार्किंग पूरी तरह जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय गोलंबर से कंगन घाट की ओर कराई जाएगी. कृष्णाघाट से कारगिल चौक की ओर जाने वाले पुराने अशोक राजपथ पर भी आम वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। मौर्यालोक मल्टीलेवल पार्किंग, वीरचंद पटेल पथ का सर्विस लेन, बांस घाट रोड, मिलर हाई स्कूल परिसर और पटना कांलेज–पटना साइंस कॉलेज के मैदान भी आज अलग-अलग श्रेणियों के वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए हैं.
पटना आज क्यों बदला?
शपथ ग्रहण समारोह में बड़े पैमाने पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और विभिन्न जिलों से आने वाले लोगों की उपस्थिति तय है. सुरक्षा एजेंसियों ने सुबह से पूरे क्षेत्र को हाई-सिक्योरिटी जोन घोषित कर निगरानी बढ़ा दी है. ड्रोन कैमरे तैनात हैं, बैरिकेडिंग बढ़ाई गई है और गांधी मैदान के चारों तरफ सुरक्षा के कई घेरे बनाए गए हैं.
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक यह व्यवस्था केवल कुछ घंटों की है और शाम तक सभी रूट सामान्य हो जाएंगे.

