9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगी गाड़ियों की खरीद में पटना पूरे बिहार में अव्वल

राज्यभर में लोग महंगी गाड़ियां तेजी से खरीद रहे हैं. इस कारण सरकार को इन गाड़ियों से मिलने वाले टैक्स में हर साल बढ़ोतरी हो रही है.

संवाददाता, पटना राज्यभर में लोग महंगी गाड़ियां तेजी से खरीद रहे हैं. इस कारण सरकार को इन गाड़ियों से मिलने वाले टैक्स में हर साल बढ़ोतरी हो रही है. परिवहन विभाग के मुताबिक महंगी गाड़ियों की खरीद में पटना पूरे बिहार में अव्वल है. इसके बाद मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया एवं दरभंगा के लोग महंगी गाड़ियों की खरीदारी कर रहे हैं. विभागीय आंकड़ों को देखें, तो 2022 की तुलना में 2023 में गाड़ियों की बिक्री में 14.05 फीसदी की वृद्धि हुई, लेकिन आमदनी 17.79 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं, 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में गाड़ियों की वृद्धि में 8.28 फीसदी की वृद्धि हुई, लेकिन आमदनी में 11.61 फीसदी की वृद्धि हुई. बिहार में कारों की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है. 2021 से अब तक कारों की बिक्री में 21 फीसदी की वृद्धि हुई है. 2021 में 63 हजार 161 कार बिके थे. वर्ष 2022 में 68 हजार 15 कारों की बिक्री हुई. 2023 में 72 हजार 427 कारों की बिक्री हुई तो वर्ष 2024 में 76 हजार 937 कारों की बिक्री हुई.इस वर्ष अब तक 32 हजार कारों की बिक्री हो चुकी है. ऐसे बढ़ रही है गाड़ियों की बिक्री रिपोर्ट के अनुसार 2021 में 10 लाख नौ हजार 995 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. इन गाड़ियों से सरकार को टैक्स के रूप में 18 अरब 79 करोड़ से अधिक की आमदनी हुई. यानी एक गाड़ी की खरीद पर लोगों ने 18 हजार 608 रुपये टैक्स के रूप में दिये. इसी तरह 2022 में 11 लाख 29 हजार 691 गाड़ियों की बिक्री हुई, जिससे सरकार को 22 अरब 73 करोड़ से अधिक की आमदनी हुई.प्रति गाड़ी सरकार को औसतन 20 हजार 121 रुपये की आमदनी हुई. 2023 में 12 लाख 88 हजार 370 गाड़ियों की बिक्री हुई. इससे सरकार को 26 अरब 77 करोड़ से अधिक की आमदनी हुई. औतसन हरेक गाड़ी पर सरकार को टैक्स के रूप में 20 हजार 782 रुपये की आमदनी हुई. 2024 में 13 लाख 95 हजार 73 गाड़ियों की बिक्री हुई. इन गाड़ियों से सरकार को टैक्स के रूप में 29 अरब 88 करोड़ से अधिक की आमदनी हुई. यानी एक गाड़ी पर सरकार को औसतन 21 हजार 421 रुपये की आमदनी हुई. महंगी गाड़ियों के खरीदने का सिलसिला इस साल भी जारी है. अब तक बिहार में पांच लाख 22 हजार 407 गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है. टैक्स स्लैब कीमतकर एक लाख 08% एक से आठ लाख 09% 8-15 लाख 10% 15 लाख से अधिक 12%

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel