16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना से कोलकाता का किराया इंटरनेशनल फ्लाइट से भी दोगुना, शादी सीजन में घरेलू उड़ानों के दाम बेतहाशा बढ़े, जानिए मुंबई-बेंगलुरु का किराया

Flight Ticket Patna: शादी-ब्याह के सीजन ने बिहार से उड़ानों की मांग अचानक कई गुना बढ़ा दी है. पटना से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई जाने वाली फ्लाइटों का किराया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. हालात ऐसे हैं कि कुछ घरेलू रूट्स पर किराया अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भी ज्यादा हो गया है.

Flight Ticket Patna: बिहार में इन दिनों शादी-ब्याह का सीजन चरम पर है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में आयोजित शादी समारोहों में शामिल होने के लिए लौट रहे हैं. कम समय में आने-जाने की मजबूरी में फ्लाइट उनका सबसे बड़ा सहारा बन गई है. यही वजह है कि पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की मांग अचानक कई गुना बढ़ गई है, जिसका सीधा असर टिकट के किराये पर पड़ा है. कई रूट्स पर हवाई टिकटों की कीमतें सामान्य दिनों की तुलना में 4 से 5 गुना तक बढ़ चुकी हैं.

पटना-कोलकाता रूट पर किराया दिल्ली-लंदन से भी महंगा

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पटना से कोलकाता का किराया अंतरराष्ट्रीय रूट से भी ज्यादा हो चुका है. मेक माय ट्रिप के अनुसार 5 दिसंबर की यात्रा के लिए पटना से मुंबई होते हुए कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट (AI 2790, AI 2643) का किराया 66 हजार रुपए तक पहुंच गया है. यह किराया दिल्ली से लंदन की फ्लाइट से भी दोगुना अधिक है. तुलना करें तो इसी दिन दिल्ली से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2017 का किराया मात्र 27,026 रुपए है, जो 10 घंटे 40 मिनट की इंटरनेशनल यात्रा कवर करती है.

पटना-दिल्ली फ्लाइट 5-6 हजार से सीधे 50 हजार पर

शादी सीजन का असर पटना-दिल्ली रूट पर भी साफ दिख रहा है. सामान्य दिनों में यह किराया 5 से 6 हजार रुपए के बीच होता है, लेकिन फिलहाल एयर इंडिया की फ्लाइट (AI 2790, AI 9487) का किराया 51,332 रुपए तक पहुंच चुका है. इतने ऊंचे किराये के बावजूद सीटों की मांग बनी हुई है.

पटना-मुंबई रूट पर 52 हजार तक का टिकट

पटना से मुंबई जाने वाले यात्रियों को भी भारी अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ रहा है. आम दिनों में 8-9 हजार में मिलने वाले टिकट अब 40 से 50 हजार रुपए के बीच पहुंच चुके हैं. एयर इंडिया की AI 9585, AI 2451 सबसे महंगी फ्लाइट है, जिसका किराया 52,303 रुपए दर्ज किया गया है. यह रूट नॉन-स्टॉप के साथ 1-स्टॉप फ्लाइटों में भी महंगा हो चुका है.

पटना-बेंगलुरु और चेन्नई रूट पर भी रिकॉर्ड किराया

पटना से बेंगलुरु का किराया जो सामान्य दिनों में 7 हजार का होता है, अब 60 हजार रुपए के पार पहुंच गया है. 5 दिसंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 9585, AI 2803 का किराया 60,666 रुपए रहा. वहीं पटना–चेन्नई रूट पर भी कीमतें 7-8 हजार से बढ़कर 50 हजार से ऊपर हो गई हैं. एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2790, AI 2827 का किराया 50,755 रुपए दर्ज हुआ.

कम समय, अधिक यात्राएं, और सीमित फ्लाइटें बनी वजह

एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिहार में नवंबर–दिसंबर शादी सीजन का पीक होता है. इस दौरान बाहर काम करने वाले बड़ी संख्या में लोग दो-तीन दिनों के भीतर आने-जाने का प्रयास करते हैं. अचानक यात्रियों की संख्या बढ़ने और सीमित फ्लाइट ऑपरेशन के कारण किराये में भारी उछाल आ जाता है. फिलहाल स्थिति ऐसी है कि घरेलू रूट पर टिकट की कीमतें इंटरनेशनल रूट्स को भी पीछे छोड़ चुकी हैं. यात्रियों को मजबूरी में महंगे टिकट खरीदने पड़ रहे हैं, और यह ट्रेंड दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है.

Thumb 004 12
पटना से कोलकाता का किराया इंटरनेशनल फ्लाइट से भी दोगुना, शादी सीजन में घरेलू उड़ानों के दाम बेतहाशा बढ़े, जानिए मुंबई-बेंगलुरु का किराया 3

Also Read: Bihar News: पटना के इन 12 इलाकों में 6 दिसंबर को चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों पर दर्ज होगा मुकदमा

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel