16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना के इन 12 इलाकों में 6 दिसंबर को चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों पर दर्ज होगा मुकदमा

Bihar News: पटना में बढ़ते जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. शहर की 12 प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जा रहा है. शनिवार तक कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी और रविवार से अतिक्रमणकारियों पर सीधे केस दर्ज होगा.

Bihar News: पटना में जाम की समस्या दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है. खासकर ऑफिस टाइम और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोग कई-कई घंटों तक सड़क पर फंसे रहते हैं. इस बढ़ती समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने अब बड़ा अभियान शुरू करने का फैसला किया है. प्रमंडलीय आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने शहर की 12 सबसे व्यस्त सड़कों से अतिक्रमण हटाने का टास्क सभी विभागों को दे दिया है. नगर निगम, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस को शनिवार तक हर हाल में कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया गया है.

8 दिसंबर को कमिश्नर को रिपोर्ट देंगे अधिकारी

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि रविवार से अतिक्रमणकारियों पर सीधे केस दर्ज होगा. जो भी कार्रवाई होगी, उसकी विस्तृत रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपनी होगी. इसके अलावा, प्रमंडलीय आयुक्त ने 8 दिसंबर को होने वाली बैठक में डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त और संबंधित अधिकारियों को शहर की ताजा स्थिति की पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है. समीक्षा के बाद आगे की रणनीति तय होगी.

इन 12 सड़कों पर होगी सबसे सख्त कार्रवाई

  • सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन
  • शेखपुरा रोड से रुकनपुरा
  • बोरिंग रोड
  • बोरिंग कैनाल रोड से राजापुर पुल
  • अटल पथ
  • बेउर मोड़ से पहाड़ी
  • पटना जंक्शन के आसपास
  • कंकड़बाग मेन रोड
  • कंकड़बाग टेंपो स्टैंड से शालीमार स्वीट्स
  • गांधी मैदान के चारों ओर
  • गांधी मैदान से दीघा रोड
  • गांधी मैदान से पटना सिटी तक अशोक राजपथ

इन इलाकों में रोजाना भारी जाम लगता है, इसलिए इन्हें पहले चरण में शामिल किया गया है.

क्या-क्या हटेगा और किस पर होगी कार्रवाई?

  • खटालों को हटाया जाएगा, सड़क किनारे मवेशी रखने वालों की पहचान कर कार्रवाई होगी.
  • सड़क पर बालू-गिट्टी बेचने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा.
  • निर्माण सामग्री, मलबा या ईंट-गिट्टी सड़क पर रखने वालों को दंडित किया जाएगा.
  • गलत पार्किंग करने वालों पर सख्त जुर्माना और वाहन जब्ती की कार्रवाई होगी.
  • सड़क किनारे चल रहे अनधिकृत गैराजों को एक दिन का नोटिस, उसके बाद हटाया जाएगा.
  • पुराने और जर्जर वाहनों को सड़क पर खड़ा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
  • जहां-जहां सड़क पर कूड़ा डंप किया गया है, वहां जुर्माना और सफाई की अनिवार्यता लागू की जाएगी.

इस अभियान का उद्देश्य पटना शहर में ट्रैफिक को सुचारू करना, जाम की समस्या को कम करना और लोगों को राहत देना है. प्रशासन का दावा है कि सख्त कार्रवाई से जल्द ही शहर की सड़कें खाली होंगी और आवागमन आसान होगा.

Thumb 004 9
Bihar news: पटना के इन 12 इलाकों में 6 दिसंबर को चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमणकारियों पर दर्ज होगा मुकदमा 3

Also Read: School Holiday: होली की 2, दुर्गा पूजा की 6 और ठंड की 7 छुट्टियां, बिहार शिक्षा विभाग ने जारी किया 2026 का स्कूल हॉलिडे कैलेंडर

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel