पटना सिटी
नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्र ने गुरुवार को वार्ड संख्या 62 के बेगमपुर स्थित दादाबाड़ी जैन मंदिर से चौकशिकारपुर उपरि सेतु के बीच एक करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण की नींव रखी. मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. विकास की किरण हर तरफ फैले, इसके लिए हर स्तर पर कार्य हो रहा है. विकास योजना को मूर्त रूप देने में राशि की कमी नहीं होगी. सड़क व नाला का निर्माण एक करोड़ 31 लाख रुपये की राशि खर्च होगी. सड़क व नाला का कार्य तीन माह में पूरा होगा. सड़क निर्माण होने से दादाबाड़ी जैन मंदिर से मंडई तक आवाजाही का सुगम मार्ग मिलेगा, बरसात में होने वाले जलजमाव से राहत मिलेगी.
समारोह की अध्यक्षता करते विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना साहिब के विकास प्राथमिकता है. पटना साहिब के विकास के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपये की योजना पर क्रियान्यवन होना है. इसमें नगर विकास विभाग एक सौ करोड़ रुपये की योजना पर कार्य करेगी. इसके 55 लाख के कार्य के लिए टेंडर हो गया है. सड़क व नाला का निर्माण होने से लोगों को आवाजाही सुगम मार्ग उपलब्ध होगा. समारोह महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेश्मी चंद्रवंशी व वार्ड पार्षद तारा देवी, वार्ड 68 की पार्षद सुनीता देवी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र समेत अन्य उपस्थित थे. शिलान्यास से पहले दादा बाड़ी जैन मंदिर में भी मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने दर्शन पूजन की. इसके वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रिमोट से मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने शिलापट्टा का परदा हटा नींव रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

