Patna Police: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए नौ साल हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. शराब तस्कर लगातार नये-नये तरीके अपनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां तस्करों ने पुलिस की आड़ लेकर शराब की बड़ी खेप की ढुलाई की कोशिश की.
पुलिस बोर्ड लगी बोलेरो से तस्करी
बेऊर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो को रोका. गाड़ी पर ‘पुलिस’ का बोर्ड लगा था, ताकि किसी को शक न हो. तलाशी लेने पर पुलिस को बोलेरो से 1020 लीटर देसी शराब बरामद हुई. इस बड़ी खेप को देखकर पुलिस भी चौंक गई. हालांकि, गाड़ी रोकते ही तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
तस्करों की चालाकी नाकाम, प्राथमिकी दर्ज
तस्करों ने सोचा था कि पुलिस बोर्ड लगी गाड़ी देखकर जांच करने वाले अधिकारी गाड़ी को बिना रोक-टोक जाने देंगे. लेकिन सतर्कता के कारण यह चालाकी पकड़ी गई. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक और ड्राइवर की पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है.
पुलिस की सख्ती और आगे की कार्रवाई
पटना वेस्ट एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह पुलिस की बड़ी सफलता है. शराब तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है और फरार तस्करों की गिरफ्तारी में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.
Also Read: पटना में मिल्क टैंकर पलटा तो दूध लूटने बर्तन-बाल्टी लेकर दौड़े लोग, बाइपास पर लग गया भीषण जाम

