21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में मिल्क टैंकर पलटा तो दूध लूटने बर्तन-बाल्टी लेकर दौड़े लोग, बाइपास पर लग गया भीषण जाम

Patna News: पटना में शनिवार को दूध टैंकर, ऑटो और बाइक में भीषण टक्कर हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टैंकर में भरा 23,500 लीटर दूध सड़क पर बिखर गया. लोग बर्तन-बाल्टी लेकर दूध भरने पहुंचे और बाइपास पर करीब 1 किमी तक जाम लग गया.

Patna News: पटना में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें हाजीपुर से पटना डेयरी भेजे जा रहे दूध से भरे टैंकर, ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई. हादसे के दौरान टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. टैंकर में 23,500 लीटर दूध भरा था, जो सड़क पर बिखर गया. स्थानीय लोग मौके पर जमा होकर बर्तन, बाल्टी और बोतलों में दूध भरकर ले जाने लगे. इस घटना से जक्कनपुर थाना क्षेत्र में करीब 1 किमी तक जाम लग गया.

गंभीर रूप से घायल हुए चार लोग

हादसे में लगभग चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में गया जिले के हीरदूबिगहा गांव निवासी सोनू कुमार (26) और वैशाली जिले के ब्रह्मपुर राघोपुर निवासी साधु शरण दास (48) शामिल हैं. सोनू पटना में ऑटो चलाते हैं, जबकि साधु शरण दास खैनी का व्यापार करते हैं. घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है. टैंकर के चालक को भी चोटें आई हैं.

हादसे की वजह और पुलिस कार्रवाई

चश्मदीदों के अनुसार, टैंकर तेज रफ्तार था और अचानक ब्रेक लगाते ही ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा. पास से आ रहे ऑटो और बाइक से टकराते ही टैंकर पलट गया. पीछे से आ रहे ऑटो और बाइक पर सवार लोग भी घायल हुए. मौके पर जक्कनपुर, बेऊर और गर्दनीबाग थाना की पुलिस और ट्रैफिक टीम तुरंत पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

डेयरी मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया

पटना सुधा डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर रूपेश कुमार ने बताया कि टैंकर का चालक राजेंद्र कुमार हादसे के बाद फरार हो गया है. उन्होंने कहा कि दूध पूरी तरह से इंश्योरेंस में था, इसलिए आर्थिक नुकसान की चिंता नहीं है.

Also Read: औरंगाबाद से दरभंगा सिर्फ 3 घंटे में, बिहार के इस एक्सप्रेसवे पर 100 Km की स्पीड से दौड़ेंगी गाड़ियां

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel