21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में राशन डीलरों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन से प्रहार, प्रदर्शनकारी ने कॉलर पकड़कर DSP को खींचा

Patna News: पटना पुलिस ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे फेयर प्राइस विक्रेताओं पर शुक्रवार को लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन चलाने की जरूरत क्यों पड़ी, डीएसपी ने बताया.

शुक्रवार को बड़ी संख्या में बिहार के फेयर प्राइस विक्रेता अपनी मांगों को लेकर पटना की सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे. डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने प्रदर्शनकारी राशन डीलरों को रोकने की कोशिश की. लेकिन भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उन्हें लाठीचार्ज करना पड़ा और वाटर केनन चलाना पड़ा.

पुलिस ने वाटर कैनन चलाया, लाठीचार्ज किया

फेयर प्राइस विक्रेता शुक्रवार को बड़ी संख्या में पटना पहुंचे थे. जन वितरण प्रणाली को बचाने और विक्रेताओं को नियमित करने की मांग को लेकर ये डीलर्स सड़क पर उतरे. राज्यभर से आए इन डीलरों ने फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले 9 अगस्त को पश्चिम चंपारण से अपनी पदयात्रा शुरू की थी. शुक्रवार को पटना के डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. नहीं माने तो लाठीचार्ज किया गया और वाटर कैनन चलाया.

ALSO READ: Kal Ka Mausam: 23 अगस्त को बिहार के इन 9 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी

डीएसपी ने बताया, क्यों हुआ लाठीचार्ज

DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद भी मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को लेकर कहा कि प्रदर्शन करने का अधिकार सबको है. लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होने चाहिए. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने डाकबंगला चौराहे के दोनों लेन को जाम कर दिया था. पुलिस ने जाम हटाने को कहा और गर्दनीबाग जाकर प्रदर्शन करने कहा तो ये उग्र हो गए. बैरिकेडिंग तोड़ा गया और ये प्रदर्शनकारी उग्र हो गए.

पुलिस पर हमला करने का आरोप

DSP लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने का प्रयास कर रहे थे. कई पुलिसकर्मियों का कॉलर पकड़ लिया, उनसे हाथापाई करने लगे. डंडा से भी प्रहार कर रहे थे. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. डीएसपी ने कहा कि प्रदर्शनकारी बेहद उग्र थे. पब्लिक को परेशान करेंगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel