Patna News: राजधानी पटना का मीठापुर-करबिगहिया-चिरैयाटांड इलाका सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला माना जाता है. यहां रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही होती है और अक्सर सड़कें जाम हो जाती हैं. अब इस समस्या को दूर करने के लिए बन रहा फ्लाइओवर लोगों की सुविधा बढ़ाने जा रहा है.
पहले चरण में मीठापुर से करबिगहिया गोलंबर के बीच फ्लाइओवर को चालू कर दिया जाएगा, जबकि अगले चरण में इसका विस्तार चिरैयाटांड पुल तक किया जाएगा.
पायलिंग का काम पूरा, अब सुपर स्ट्रक्चर की बारी
मीठापुर से करबिगहिया गोलंबर के बीच फ्लाइओवर के लिए सड़क के दोनों तरफ पायलिंग का काम पूरा हो चुका है. अब पाया तैयार हो चुका है और सुपर स्ट्रक्चर चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कई शिफ्ट में काम कराया जा रहा है ताकि तय समय में इस हिस्से को आम लोगों के लिए खोल दिया जाए.
फ्लाइओवर का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है कि करबिगहिया गोलंबर से मीठापुर की ओर आने और वहां से वापस लौटने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रैंप बने. इससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा और वाहन बिना किसी रुकावट के एक दिशा से दूसरी दिशा में आ-जा सकेंगे.
मीठापुर गोलंबर के पास बने अशोक स्तंभ की प्रतिमा के समीप इस फ्लाइओवर को जोड़ा जाएगा, जिससे न्यू बाइपास की ओर से आने वाले वाहन सीधे मीठापुर की ओर जा सकेंगे.
बस स्टैंड जानेवालों को बड़ी राहत
मीठापुर बस स्टैंड के यात्रियों के लिए यह फ्लाइओवर किसी तोहफे से कम नहीं होगा. फिलहाल इस इलाके में बसों और ऑटो की भीड़ के कारण जाम लगना आम बात है. फ्लाइओवर चालू हो जाने पर बस स्टैंड की ओर जाने वालों को सीधी और सुगम राह मिलेगी.
वर्तमान सड़क को सर्विस लेन के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना है, जिससे स्थानीय ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलता रहे.
फ्लाइओवर निर्माण की योजना को दो चरणों में बांटा गया है. पहले चरण में मीठापुर से करबिगहिया गोलंबर तक का काम पूरा कर परिचालन शुरू होगा.
इसके बाद दूसरे चरण में करबिगहिया गोलंबर से चिरैयाटांड पुल तक फ्लाइओवर का विस्तार किया जाएगा. पूरा प्रोजेक्ट पूरा होने पर यह इलाका जाम की समस्या से बड़ी हद तक मुक्त हो जाएगा.
करबिगहिया स्टेशन की कनेक्टिविटी भी होगी आसान
फ्लाइओवर बन जाने के बाद करबिगहिया स्टेशन तक पहुंचना भी आसान होगा. अभी लोगों को तंग गलियों और जाम से जूझते हुए यहां पहुंचना पड़ता है, लेकिन फ्लाइओवर के शुरू होने से स्टेशन के यात्री भी सीधे सर्विस रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे.
इस फ्लाइओवर के चालू होते ही पटना की ट्रैफिक व्यवस्था को बड़ा सहारा मिलेगा. जहां रोजाना घंटों जाम में फंसे रहने की मजबूरी होती थी, वहां अब वाहन कुछ ही मिनटों में गुजर सकेंगे. साथ ही स्थानीय दुकानदारों और यात्रियों को भी राहत महसूस होगी.

