20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: गांधी मैदान के प्रदूषण को कम करने पर खर्च होंगे दो करोड़, 10 वार्डों में लगेगी नई बोरिंग

Patna News: पटना गांधी मैदान के प्रदूषण को कम करने के लिए दो करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा. इसके लिए श्रीकृष्ण स्मारक समिति दो करोड़ रुपए पटना नगर निगम को देगी.

Patna News: पटना गांधी मैदान के प्रदूषण को कम करने और वहां की हरियाली को फिर से बहाल करने के लिए श्रीकृष्ण स्मारक समिति दो करोड़ रुपए पटना नगर निगम को देगी. निगम बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने पार्षद विनय पप्पू के द्वारा गांधी मैदान में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता प्रकट करते हुए इसे कम करने और इसकी खोई हुई हरियाली को लौटाने की मांग की. इसपर मामले में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा बैठक कर नगर निगम को दो करोड़ की राशि देने का आश्वासन मिलने की जानकारी उन्होंने पार्षदों से साझा की.

नगर निगम खरीदेगा नए उपकरण

नगर आयुक्त ने बताया कि अभी नगर निगम अपने स्प्रिंकलर से हर दिन गांधी मैदान में धूलकण का स्तर कम करने के लिए पानी का छिड़काव कर रही है और प्रमंडलीय आयुक्त ने उन्हें इस तरह के उपकरणें की खरीद के लिए ही दो करोड़ रुपये देने की बात कही है. इस राशि से जो उपकरण खरीदे जायेंगे, नगर निगम उनका इस्तेमाल पूरी तरह गांधी मैदान के रखरखाव में ही करेगी. बैठक में इस प्रस्ताव को सुनने के बाद कई पार्षदों ने गांधी मैदान के केवल व्यावसायिक फायदे के लिए इस्तेमाल की प्रवृति पर चिंता प्रकट की और इसे नगर निगम के अधिकार में फिर से देने की मांग की ताकि इसकी पुरानी हरियाली को लौटायी जा सके.

अलग अलग वसूला जायेगा कचरा शुल्क व होल्डिंग टैक्स

बैठक में निगम बोर्ड ने कचरा शुल्क व होल्डिंग टैक्स को एक साथ वसूलने के प्रस्ताव को खरिज कर दिया और उसे पहले की तरह अलग अलग वसूलने की व्यवस्था को ही बनाये रखने को मंजूरी दी. विदित हो कि सशक्त स्थायी समिति ने भी बीते 31 जनवरी को हुई बैठक में इसे अलग अलग वसूलने पर ही जोर दिया था.

10 वार्डों में लगेंगे नये बोरिंग

10 वार्डों में नये हाइयील्ड बोरिंग लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. इनमें वार्ड संख्या दो, 15, 22, 29, 30, 44, 47, 56, 62 और 68 शामिल हैँ. वार्ड 15 में जलापूर्ति की पाइप लाइन के विस्तार की योजना को भी स्वीकृति मिली है. हर वार्ड में वेंडिंग जोन बनाने की मांग कदमकुआं वेंडिंग जोन की तर्ज पर सभी वार्डों में एक एक वेंडिंग जोन बनाने की मांग की गयी. इस पर नगर आयुक्त ने सभी पार्षदों को अपने अपने वार्ड में इसके लिए जगह चिन्हित करने को कहा. डॉ आशीष सिन्हा ने कहा कि वेंडिंग जोन के लिए हर वार्ड में जगह मिलना मुश्किल है, लेकिन जहां कहीं भी थोड़ी भी जगह उपलब्ध होगी वहां निगम मार्ट जरूर बनाया जायेगा.

कंकड़बाग सब्जीमंडी में बेरिकेडिंग कर अलग किया जायेगा मांस मछली की दुकानों को

स्थानीय पार्षद संजीव ने कंकड़बाग सब्जी मंडी में सब्जियों के बीच ही मांस मछली बेचे जाने से लोगों को हो रही असुविधा की ओर ध्यान दिलाया और उसे बैरिकेड कर अलग अलग करने की मांग की जिसे नगर आयुक्त ने तत्काल स्वीकार कर लिया.

Also Read: Bihar News: ड्रोन से डंप साइट पर जमा कचरे का अध्ययन करेंगी छह एजेंसियां, विभाग को रिपोर्ट करेगी चयनित एजेंसी

पीएम एकता मॉल में नगर निगम को मिलेगी दो मंजिल

पीएम एकता मॉल के लिए नगर निगम के द्वारा अपनी भूमि हस्तांतरण का अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के निर्णय को भी बैठक में मंजूरी दे दी गयी. इस मॉल में नगर निगम को दो फ्लोर मिलेंगे.
उषा देवी के नाम पर होगा सड़क का नामकरण

वार्ड संख्या तीन में समाजसेवी उषा देवी के नाम पर बिहार न्यूरो हास्पिटल के पीछे से शर्मा पथ को जोड़नेवाली सड़क का नामकरण होगा. गीला कचरा और सूखा कचरा अलग अलग देने के लिए घर घर जाकर लोगों को प्रेरित करने वाली मोबिलाइजर महिला सूमह की महिलाओं को प्रति दिन 300 रुपये मेहनताना देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel