Patna News: मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत तुरंत सर्जरी की जरूरत वाले जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का इलाज अभी अहमदाबाद में जारी रहेगा. क्योंकि इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (IGIC) व अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल के डॉक्टरों के बीच तीन साल के लिए फिर से करार हुआ है.
फिर से तीन साल के लिए हुआ करार
गुरुवार को संस्थान के निदेशक डॉ सुनील कुमार की देखरेख में अहमदाबाद से आये डॉक्टरों के बीच एमओयू साइन किया गया. वहीं आईजीआईसी के शिशु रोग विशेषज्ञ व योजना के नोडल पदाधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते तीन साल से अहमदाबाद के डॉक्टरों के साथ मिलकर सर्जरी की जा रही थी. जिसका कार्यकाल हाल ही में खत्म हो गया. ऐसे में गरीब मरीजों को ध्यान में रखते हुए फिर से तीन साल के लिए करार किया गया है.
460 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग, 400 की होगी सर्जरी
डॉ बीके सिंह व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एनके अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत नि:शुल्क सर्जरी कराने के लिए 12 व 13 फरवरी को शहर के शून्य से 18 वर्ष तक के दिल में छेद से पीड़ित कुल 460 बच्चों की स्क्रीनिंग की गयी. ये बच्चे पटना सहित पूरे बिहार के अलग-अलग जिले के हैं. इनमें करीब 400 बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी करायी जायेगी. इस सर्जरी के लिए अहमदाबाद जाने-आने रहने और खाने-पीने का खर्च बिहार सरकार वहन करती है. वहीं नॉर्मल सर्जरी आइजीआइसी में ही कर ली जायेगी.