19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेज कर फ़िक्स होती थी डील

Patna News: पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित अशोक राजपथ पर बने होटल नवल में पुलिस ने छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया. कार्रवाई में होटल संचालक नवल कुमार सिंह और एक ग्राहक गिरफ्तार हुए, जबकि महिला को मुक्त कराया गया. मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू हुई.

Patna News: पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित अशोक राजपथ पर पीलर नंबर 36 के पास बने होटल में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार का खुलासा किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल मालिक नवल कुमार सिंह और एक ग्राहक को भी गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं मौके से मिली महिला को मुक्त कर दिया गया.

होटल को किया जाएगा सील

सिटी SP सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि होटल में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं. पुलिस की जांच में पाया गया कि होटल में आने-जाने वाले लोगों का कोई रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज नहीं था और न ही किसी की पहचान संबंधी जानकारी ली जाती थी. उन्होंने कहा कि होटल को सील करने की कार्रवाई की जाएगी.

व्हाट्सएप से होता था सौदा

पुलिस ने जब संचालक नवल कुमार सिंह के मोबाइल फोन की जांच की तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं. मोबाइल से कई महिलाओं की तस्वीरें बरामद हुईं, जिन्हें व्हाट्सएप पर संभावित ग्राहकों को भेजा जाता था. तस्वीरें भेजने के बाद दर तय किया जाता और फिर ग्राहकों को होटल बुलाया जाता.

पहले से तय रहती थी व्यवस्था

पुलिस जांच में सामने आया कि दर तय होते ही ग्राहकों को होटल के कमरे में भेजा जाता था, जहां महिला पहले से मौजूद रहती थी. इस पूरी प्रक्रिया में ग्राहकों से प्रति व्यक्ति दो से तीन हजार रुपये तक वसूले जाते थे. खास बात यह थी कि अधिकांश भुगतान ऑनलाइन माध्यम से पहले ही कर लिया जाता था.

Also Read: बिहार में पति के बाद पत्नी की भी हत्या, उग्र ग्रामीणों ने किया पुलिस जीप पर हमला

पुलिस की सख्त कार्रवाई (Patna News)

छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस का कहना है कि संचालक और गिरफ्तार ग्राहक से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. साथ ही होटल से जुड़े अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी.

Also Read: गंगा में भरभराकर ढ़ह रहे स्कूल और मकान, भोजपुर में तबाही मचा रहा बाढ़ का पानी

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel