Bihar Flood: बिहार में भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से कटाव की स्थिति भयावह होती जा रही है. दामोदरपुर पंचायत के जवैनिया गांव में सोमवार को कटाव इतना तेज हुआ कि एक उच्च विद्यालय का बड़ा हिस्सा कुछ ही क्षणों में नदी की धार में समा गया. गनीमत रही कि विद्यालय को पहले ही खाली करा दिया गया था और बाढ़ की वजह से पढ़ाई ठप थी. अन्यथा यह घटना बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी.
कटाव ने बदली के भोजपुर गांव की तस्वीर
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गंगा का कटाव पिछले कई वर्षों से लगातार गांव को निगल रहा है. जवैनिया समेत आसपास के इलाकों में अब तक 500 से अधिक घर नदी में समा चुके हैं. खेत, बाग-बगीचे और कई सरकारी ढांचे भी गंगा की धारा में विलीन हो चुके हैं. ग्रामीण बताते हैं कि हर बार बरसात और बाढ़ के मौसम में जलस्तर बढ़ते ही कटाव की रफ्तार तेज हो जाती है, जिससे लोग दहशत में रहते हैं.
लोगों में बढ़ी चिंता
गांव के लोग अब रातें जागकर गुजारने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में दर्जनों मकान और सैकड़ों बीघा खेती की जमीन गंगा में समा जाएगी. कटाव की वजह से कई परिवार विस्थापित हो चुके हैं और पलायन करने पर मजबूर हैं.
प्रशासन से गुहार
गंगा कटाव से प्रभावित लोग सरकार और जिला प्रशासन से तटबंध को मजबूत करने और राहत उपाय शुरू करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि हर साल कटाव से भारी नुकसान होता है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जाता. ग्रामीणों का मानना है कि यदि तटबंधों की मरम्मत और सुरक्षात्मक कार्य तुरंत शुरू नहीं किए गए, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है.
Also Read: बिहार में भी कश्मीर स्टाइल हाउसबोट क्रूज का लीजिए मजा, टूरिस्ट के लिए तैयार हो गया शानदार स्पॉट

