अनुज शर्मा/ Patna News: बैंक और ज्वेलरी लूट कांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले करमवीर के साथ रविश राय, बिट्टू कुमार और रणधीर कुमार उर्फ बबलू सिंह को भी दबोचा गया. चारों को समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से छापेमारी कर पकड़ा गया. पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, लगभग छह सौ ग्राम सोने के जेवरात, उन्नीस हजार दो सौ रुपये नकद, दो चारपहिया वाहन, एक मोटरसाइकिल तथा एक सौ बीस लीटर से अधिक शराब बरामद की है़.
लूट और डकैती के दर्जनों मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार अपराधियों में करमवीर और रविश राय की भूमिका सात मई को समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई लूट तथा फरवरी 2024 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित रिलायंस ज्वेलरी शॉप लूटकांड में सक्रिय रही है. इनके खिलाफ समस्तीपुर, वैशाली तथा पश्चिम बंगाल के रानाघाट थाने में लूट और डकैती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
खबर-2: दिल्ली व्यापारी से सोना लूटकांड में लाइनर गिरफ्तार
दिल्ली व्यापारी से बीते 7 मार्च को सोना लूट मामले में कोतवाली थाना की पुलिस ने लाइनर राहुल हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ व पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दानापुर से आरोपित को पकड़ा है. मालूम हो कि इस मामले में पूर्व में सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मामले में लाइनर फरार चल रहा था. आरोपित मूल रूप से आरा के टाउन थाना क्षेत्र के जयदेव नगर रोड नंबर 8 का रहने वाला है. पिछले साल आरोपितों ने डाकबंगला पर दिनदहाड़े बेटे को गोली मारकर पिता से ढ़ाई किलो से अधिक का सोना लूट फरार हो गये थे.
खबर-3: लूट, हत्या, हथियार और नक्सली मामलों में अपराधी गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ ने 16 और 17 मई को राज्य के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर लूट, हत्या, हथियार और नक्सली मामलों में वांछित कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने सभी मामलों में स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय कर छापेमारी की थी. सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. भोजपुर में अवैध हथियार खरीद-बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने आरा नगर थाना क्षेत्र से श्रवण कुमार व मनीष कुमार को गिरफ्तार किया.