Patna News: पटना के अटल पथ पर गुरुवार को माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया जब सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. आक्रोशित भीड़ ने टायर जलाकर आगजनी की और घंटों तक सड़क जाम रखा. इस दौरान अटल पथ और सर्विस लेन दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
इंद्रपुरी में मिला था भाई-बहन का शव
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 पर 15 अगस्त की शाम एक पुरानी कार से दो मासूम भाई-बहन का शव बरामद हुआ था. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि बच्चों की हत्या कर उन्हें जलाया गया है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस किसी आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है. भीड़ का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और आरोपियों को खोजने में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है. गुस्साई भीड़ ने अटल पथ को पूरी तरह जाम कर दिया और सर्विस लेन तक को ब्लॉक कर दिया.
मृतक बच्चों की मां किरण ने कहा कि पुलिस सच्चाई छुपाने की कोशिश कर रही है. उनके मुताबिक बच्चों के गले और हाथ पर चोट के निशान साफ दिख रहे थे. उन्होंने रोते हुए कहा, “हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या हुई है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। हमें केवल न्याय चाहिए.”
Also Read: बिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा

