12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro: 40 KPMH की स्पीड से दौड़ी पटना मेट्रो, जांच में क्या पता चला, जानें लेटेस्ट अपडेट

Patna Metro: पटना मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए मेट्रो रेल सुरक्षा अधिकारी जनक कुमार गर्ग ने डिपो, ट्रेन और प्रायोरिटी कॉरिडोर के स्टेशनों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने संचालन से जुड़े सभी मानकों की जांच की और अधिकारियों को कहा कि मेट्रो शुरू करने से पहले सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी.

Patna Metro: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के मेट्रो रेल सुरक्षा कमिश्नर जनक कुमार गर्ग ने मंगलवार को पटना मेट्रो के डिपो, ट्रेनों और प्रायोरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गर्ग ने खुद ट्रेन को 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाकर सुरक्षा मानकों की जांच की.

सभी नियम पूरा करने के बाद ही शुरू होगा परिचालन

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की सुविधाओं, ट्रेन की टेक्निकल सिस्टम और डिपो की तैयारियों को देखा. उन्होंने कहा कि मेट्रो का परिचालन तभी शुरू होगा जब सभी सुरक्षा और परिचालन नियम पूरी तरह पूरे किए जाएंगे.

जन सुरक्षा सबसे ऊपर है- गर्ग

निरीक्षण के बाद एक हाई लेवल बैठक हुई. इसमें पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह, अपर प्रबंध निदेशक अभिलाषा शर्मा और डीएमआरसी सहित कई बड़े अधिकारी शामिल हुए.

बैठक में गर्ग ने कहा कि मेट्रो में जन सुरक्षा सबसे ऊपर है. चाहे योजना बनाना हो, निर्माण करना हो या ट्रेनें चलाना और उनकी देखभाल करना हो, हर फेज में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को आपसी कोर्डिनेशन बनाकर काम करने का निर्देश भी दिया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

दिन में 40 से 42 फेरे लगाएगी

पटना मेट्रो का संचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक होगा. हर 20 मिनट के अंतराल पर प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो उपलब्ध होगी. इससे यात्रियों को सुविधा होगी. पटना मेट्रो प्रतिदिन 40 से 42 फेरे लगाएगी. न्यू आईएसबीटी से जीरो माइल तक का किराया 15 रुपये और भूतनाथ रोड तक 30 रुपये होगा.

पटना मेट्रो में तीन बोगियां होंगी और इसमें बैठकर 147 और खड़े होकर 945 यात्री सफर कर सकेंगे. हर ट्रेन में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 12-12 सीटें रिजर्व होंगी. इसके अलावा मेट्रो कोच में मोबाइल और लैपटाप चार्जिंग की सुविधा होगी.

इसे भी पढ़ें: पटना दहलाने की साजिश! 34 जगहों पर RDX लगाने की धमकी देने वाला सिरफिरा गिरफ्तार

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel