Patna Metro: पटना मेट्रो का सपना अब हकीकत बनने के करीब है. राजधानी की जाम समस्या को दूर करने और आधुनिक परिवहन व्यवस्था देने के लिए यह परियोजना प्रशासन की प्राथमिकता में है. शनिवार को जिला पदाधिकारी त्यागराजन एसएम ने मेट्रो कॉरिडोर का जायजा लिया.
उन्होंने बैरिया बस स्टैंड के सामने स्थायी पार्किंग विकसित करने और जिन जगहों पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, वहां तुरंत सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण कराने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि यात्री सुविधाओं से लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन तक, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बैरिया बस स्टैंड पर बनेगी स्थायी पार्किंग
निरीक्षण के दौरान डीएम त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैरिया बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन के सामने की जमीन को समतलीकरण कर स्थायी पार्किंग के रूप में विकसित किया जाये. इससे यात्रियों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी और स्टेशन के आसपास अव्यवस्था नहीं फैलेगी.
डीएम ने साफ कहा कि जिन इलाकों में निर्माण कार्य समाप्त हो चुका है, वहां से मलबा और निर्माण सामग्री तुरंत हटाई जाए. साथ ही, सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण का काम प्राथमिकता पर पूरा हो. उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य में किसी तरह की देरी न हो ताकि मेट्रो के उद्घाटन से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो सकें.
भीड़ नियंत्रण और यात्री सुविधा पर नजर
भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर डीएम ने यात्रियों के प्रवेश और निकास की व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी इंतजाम किये जाएं. साथ ही, स्टेशन के अंदर और बाहर यात्री सुविधा में कोई कमी न रहे.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मेट्रो डिपो जाकर रोलिंग स्टॉक और संचालन संबंधी तैयारियों की जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि संचालन में किसी भी तरह की तकनीकी खामी न रहे, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर दुरुस्त की जाएं.
सुरक्षा और ट्रैफिक पर सख्त निर्देश
डीएम ने साफ किया कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था हो. आंतरिक सुरक्षा, बाहरी निगरानी (सर्विलांस) और आसपास की ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाये. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए.
निरीक्षण की शुरुआत जीरो माइल मेट्रो स्टेशन से हुई. यहां डीएम ने पार्किंग एरिया और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद टीम ने आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन और अन्य स्टेशनों का भी निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की अपर प्रबंध निदेशक अभिलाषा शर्मा, वरीय पुलिस अधीक्षक (पटना), पुलिस अधीक्षक (यातायात पटना) और पुलिस अधीक्षक (पूर्वी पटना) समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
Also Read: Bihar Weather Alert: अगले तीन दिन भारी बारिश और ठनका, बीस जिलों में येलो अलर्ट, जनजीवन पर असर

