Patna Kidnapping: पटना. राजधानी पटना के दानापुर थाना इलाके के बेली रोड स्थित होटल ड्रीम विला के मालिक पंकज कुमार का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. बताया जा रहा है कि होटल से ही संचालक पंकज कुमार को जबरन गाड़ी पर बिठाया और फिर वहां से अपहरण करने के बाद अपराधी निकल गए. देर रात अगवा करने के बाद अपहर्ताओं ने पंकज के पिता से पंकज के ही मोबाइल से 5 लाख की फिरौती मांगी है.
मांगी जा रही थी पांच लाख की फिरौती
मिली जानकारी के अनुसार अपहर्ताओं ने अपहृत पंकज कुमार के पिता से फोन पर बात कराई. बेटे ने पिता से कहा कि इन लोगों को 5 लाख दे दें, नहीं तो हत्या कर देंगे. पंकज के पिता पैसा देने को तैयार भी हो गए. इसी बीच, किसी ने डायल 112 और दानापुर थाने की पुलिस को फोन कर दिया. साथ ही पंकज का मोबाइल नंबर भी शेयर कर दिया. सूचना मिलने के बाद दानापुर के एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह और थानेदार प्रशांत भारद्वाज समेत कई थानों की टीम एक्टिव हुई.
होटल मालिक देर रात बरामद
थानेदार प्रशांत भारद्वाज ने मोर्चा संभाला और छापेमारी शुरू की गई. अपहर्ताओं का पीछा करते हुए पुलिस मनेर के गोरिया स्थान पहुंची. पुलिस ने वहां से पंकज को सकुशल बरामद करने के साथ ही 5 अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सबको लेकर दानापुर थाने आ गई है. पुलिस की टीम पूछताछ करने में जुटी है. अब पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. वैसे सकुशल बरामदगी से पंकज के परिवारवालों ने राहत की सांस ली है.
Also Read: अगले तीन माह में नक्सलमुक्त होगा बिहार, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया एक्शन प्लान