Patna News: पटना जंक्शन क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे वाहनों के दबाव और अव्यवस्थित पार्किंग को सुधारने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. म्युनिसिपल कमिश्नर, सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, यातायात पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Traffic Police) और संबंधित अधिकारियों के संयुक्त निरीक्षण के बाद नया ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है, जो सोमवार से लागू होगा.
क्या है नया नियम
नये नियम के अनुसार पटना जंक्शन परिसर में अब किसी भी व्यावसायिक वाहन ऑटो, इ-रिक्शा, टैक्सी का आवागमन नहीं होगा. केवल निजी वाहन ही स्टेशन तक जा सकेंगे. कंकड़बाग की ओर से आने वाले सार्वजनिक वाहन अब चिरैयाटांड़ पुल-जीपीओ गोलंबर ऊपर-आर ब्लॉक गोलंबर ऊपर-आर ब्लॉक गोलंबर नीचे-मल्टी लेवल पार्किंग हब मार्ग में पार्किंग करेंगे.
कंकड़बाग की ओर लौटने वाले ऑटो के लिए अलग रूट
पटना जंक्शन से कंकड़बाग जाने वाले सभी ऑटो मल्टी मॉडल हब से निकल कर पाया नंबर 04 से होते हुए जीपीओ गोलंबर के नीचे से आर ब्लॉक गोलंबर के नीचे तक पहुंच कर उसके बाद आर ब्लॉक गोलंबर के ऊपर से होते हुए चिरैयाटांड़ पुल के रास्ते ही आगे जा सकेंगे. इसी तरह यातायात को सुचारू रखने के लिए एग्जीबिशन रोड के दोनों फ्लैंक पर ऑटो और इ-रिक्शा के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर और जीपीओ के पास ट्रैफिक पुलिस तैनात
इस पूरे नियम को सख्ती से लागू कराने के लिए 24 से अधिक अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसमें चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर के ऊपर और नीचे दोनों तरफ ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है, ताकि एग्जीबिशन रोड और पटना जंक्शन की ओर कंकड़बाग की ओर से कोई भी सार्वजनिक वाहन न जा सके. उन्हें सीधे पुल पर चढ़ने को कहा जायेगा. इन प्वाइंट पर बैरिकेडिंग भी जायेगी, ताकि कोई भी सार्वजनिक वाहन न जा सके. केवल निजी वाहन को जाने की इंट्री रहेगी.
जंक्शन से जीपीओ तक नो पार्किंग
पटना जंक्शन गोलंबर से जीपीओ गोलंबर के नीचे तक पूरे रास्ते को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है. किसी भी वाहन का रुकना या पार्क करना सख्त मना होगा. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अगर नियम का उल्लंघन कर किसी भी तरह के व्यवसायिक वाहन ने पटना जंक्शन की ओर जाने का प्रयास किया, तो उस पर जुर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. ट्रैफिक एसपी वैभव शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नये ट्रैफिक प्लान का पालन करें और जंक्शन क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग दें.
इसे भी पढ़ें: हो जाएं सावधान, बिहार में 2 दिसंबर तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

