12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना जंक्शन पर नहीं बिकेगा यात्रियों का यह पसंदीदा फल, नियम तोड़ने पर भरना होगा जुर्माना

Patna Junction: पटना जंक्शन पर अब केले की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. बावजूद इसके अगर कोई बेचते हुए पकड़ा जायेगा तो उस पर कारवाई भी की जायेगी. पटना जंक्शन से रोजाना करीब 285 जोड़ी से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं. इन ट्रेनों में सफर करने वाले सवा लाख से अधिक यात्रियों का सबसे पसंदीदा फल केला ही लेकिन, अब उन्हें पटना जंक्शन पर यह फल नहीं मिलेगा.

Patna Junction: पटना जंक्शन पर अब केले की बिक्री पर रोक लगा दी गई है. बावजूद इसके अगर कोई बेचते हुए पकड़ा जायेगा तो उस पर कारवाई भी की जायेगी. पटना जंक्शन से रोजाना करीब 285 जोड़ी से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं. इन ट्रेनों में सफर करने वाले सवा लाख से अधिक यात्रियों का सबसे पसंदीदा फल केला ही लेकिन, अब उन्हें पटना जंक्शन पर यह फल नहीं मिलेगा.

सिर्फ इन फलों की होगी बिक्री

मिली जानकारी के अनुसार वेंडरों को पटना जंक्शन पर बिकने वाली फलों की नई सूची सौंपी गई है. इस लिस्ट में कुल 12 तरह के फल शामिल हैं. इसमें सेब, संतरा, आम, अमरूद, खीरा, अनार अनानस, ककड़ी, खजूर, पपीता, अंगूर और पपीता साबुत को शामिल किया गया है. अब से पटना जंक्शन पर सिर्फ इन्हीं फलों की बिक्री होगी. इसके लिए शर्त यह है कि जिनको छिलकर खाया जाता है वैसे सभी फलों को छील कर ही बेचना है.

केला पर क्यों लगा प्रतिबंध

जानकारी के अनुसार स्टेशन और प्लेटफॉर्मों पर स्वच्छता को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसी कड़ी में वेंडरों को 12 प्रकार के फलों की बिक्री की अनुमति दी गई है. वहीं, ऐसे फल जिनके छिलकों से स्टेशन परिसर में गंदगी फैलने की आशंका रहती है, जैसे केला, उनकी बिक्री पर फिलहाल रोक लगाई गई है. अगर कोई वेंडर नियमों का उल्लंघन करते हुए ऐसे फल बेचते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोजाना 200 दर्जन केलों की बिक्री  

जानकारी के मुताबिक पटना जंक्शन पर सबसे अधिक मांग केलों की ही रहती है. यहा कुल 20 वेंडर फल विक्रेता हैं. पटना जंक्शन और दानापुर स्टेशन पर हर दिन 200  दर्जन से अधिक केले बिकते हैं. हालांकि यहां केले खाने को लेकर कुछ आदेश नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में किसानों को इस काम के लिए मिलेगी आर्थिक मदद, ऐसे होगा लाभार्थियों का चयन

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel