22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा-पुनपुन का जलस्तर बढ़ा, बंद हुए Digha और Kankarbagh STP; 18 हजार घरों का सीवेज सीधे नदियों में छोड़ा जा रहा

पटना में गंगा और पुनपुन नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण दीघा और कंकड़बाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बंद कर दिए गए हैं. इससे नमामि गंगे परियोजना के तहत होने वाले ट्रीटमेंट का काम रुक गया है और करीब 18 हजार घरों का अपशिष्ट जल सीधे नदियों में जा रहा है. जलस्तर घटने पर ही इन प्लांट्स को दोबारा शुरू किया जाएगा.


पटना: गंगा और पुनपुन नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण दीघा और कंकड़बाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Digha and Kankarbagh STP) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. दीघा एसटीपी परिसर में पानी घुस गया है. इसके बाहरी हिस्सों में भी जलजमावहै. इससे सीवरेज के पानी के ट्रीटमेंट का कार्य बाधित हो गया है. जब तक एसटीपी बंद रहेंगे, तब तक करीब 18 हजार घरों का अपशिष्ट जल सीधे गंगा और पुनपुन नदी में जायेगा. बुडको ने संचालन का कार्य रोक दिया है. जल स्तर कम होने के बाद ही दोनों प्लांट का संचालन दोबारा शुरू किया जायेगा.

मालूम हो कि नमामि गंगे परियोजना के तहत बने दीघा एसटीपी में वार्ड नंबर एक से नौ, 20 से 26 और 28 शामिल हैं. यहां कुर्जी नाले से दो एमएलडी और राजापुर नाला से 38 एमएलडी सीवरेज का ट्रीटमेंट किया जा रहा था.कंकड़बाग एसटीपी के नेटवर्क में वार्ड नंबर 29 से 35 और 44-45 आते हैं, जहां अगमकुआं नाले से 20 एमएलडी सीवरेज का उपचार हो रहा था.बुडको के मुताबिक, सितंबर में जल स्तर घटने पर दोनों एसटीपी फिर से शुरू किये जायेंगे.

फिलहाल माॅनसून को देखते हुए सीवरेज नेटवर्किंग का काम भी रोक दिया गया है. दीघा एसटीपी में 303 किमी और कंकड़बाग में 150 किमी सीवरेज नेटवर्क का निर्माण होना है, लेकिन अभी तक करीब 40 फीसदी काम पूरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel